Sirsa City Kirti Nagar Chori
Sirsa City News : सिरसा शहर में एक सरकारी स्कूल मास्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से हजारों रुपए की नगदी व जेवरात चुरा लिए। वहीं घर में तोड़फोड़ कर सामान को क्षति भी पहुंचाई है। जबकि परिवार छत पर बेप्रवाह होकर सोता रहा।
पुलिस को दी शिकायत में Sirsa City के कीर्ति नगर गली नंबर 6 निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह अल सुबह किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर पर नहीं था। पिता ओमप्रकाश घर के बाहर बने नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। उसकी पत्नी व दोनों बच्चे छत के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। तब बाइक पर 3 अज्ञात युवक आए और घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उस दौरान एक युवक गेट के बाहर खड़ा रहा और बाकी दोनों युवक अंदर चले गए।
इस दौरान घर में रखी अलमीरा व संदूक से करीब 25 हजार रुपए और साढे 3 तोले सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। इनमें 5 सोने की अंगूठी, कानों की बालियां व अन्य गहनें थे। घर का काफी सामान तोड़-फोड़कर चले गए।
ऐसे में पुलिस से मांग है कि चोरों का पता लगाकर सामान दिलाया जाए। इस मामले में Sirsa City पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी मामले में जांच जारी है। पुलिस ने वारदात स्थल पर आसपास के घरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.