,

Numberdar Dismissed : डीसी ने नंबरदार को पद से किया बर्खास्त, जाने पूरा मामला

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa DC Dabwali Area village Ganga Namberdar Dismissed order

सिरसा उपायुक्त ने डबवाली क्षेत्र के गांव गंगा के नंबरदार को किया बर्खास्त

Dabwali News : नंबरदार के आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिरसा डीसी ने डबवाली क्षेत्र के गांव गंगा के नंबरदार करमजीत सिंह उर्फ कंवरजीत सिंह को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त ( Namberdar Dismissed ) कर दिया है।

 

अदालत सुना चुकी है नंबरदार को सजा

जिला उपायुक्त ने एसडीएम डबवाली को उक्त नंबरदार से सनद नंबरदारी, पहचान पत्र जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने गांव झुट्टीखेड़ा निवासी अमरजीत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की है। अमरजीत ने शिकायत में कहा था कि नंबरदार करमजीत सिंह उर्फ कंवरजीत सिंह को 11 सितंबर 2023 को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने एक आपराधिक मामले में सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी।

बताया जाता है कि शिकायत के बाद उपायुक्त ने दोनों पक्षों को तलब किया। शिकायतकर्ता ने पक्ष रखा कि नंबरदार को पंजाब लैंड रेवन्यू रुल्ज के नियम 16 (एफ) के प्रविधानों, पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट द्वारा टहल सिंह बनाम हरियाणा राज्य तथा हकूमत राय बनाम वित्तायुक्त राजस्व विभाग व अन्य द्वारा पारित आदेशों के अनुसार नंबरदार को पद से बर्खास्त किया जाए।

 

नंबरदार की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता की बात का खंडन करते हुए कहा कि उक्त मामले में नंबरदार को 11 सितंबर 2023 के आदेशों के मुताबिक सजा हो चुकी हैं लेकिन आदेशों के विरुद्ध अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सिरसा के न्यायालय में परमजीत सिंह बनाम अमरजीत सिंह दायर की हुई है, जोकि अभी विचाराधीन है। नंबरदार को जमानत मिल चुकी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कार्रवाई करते हुए उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत करमजीत सिंह को पद से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading