मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, आशिक के साथ मना रही थी रंगीन रातें – Sirsa Double Murder

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa Double Murder, Sikandarpur Hatyakand

Sirsa Double Murder : हरियाणा के सिरसा में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने बीती रात अपनी ही मां को आंशिक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देख लिया। गुस्से में आकर उसने अपनी मां-प्रेमी की हत्या कर दी और शवों को डालकर पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगी हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले के गांव सिकंदरपुर निवासी राजकुमार को अपनी मां के चरित्र पर काफी समय से शक था।‌ लेकिन अभी तक उसे बातें ही सुनी थी और कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। वीरवार की रात को कुछ ऐसा ही हुआ कि जब उसकी मां 55 वर्षीय अंगूरी देवी के पास पड़ोस का रहने वाला लेखराज आया हुआ था।

 

screenshot 2025 1128 1151377004245752053057637

पुलिस को राजकुमार ने बताया कि दोनों के बीच रासलीला चल रही थी कि इस बात का पता महिला के बेटे को चल गया। राजकुमार तुरंत ही घर पहुंचा और उसने अपनी मां को पड़ोसी लेखराज के साथ गलत हरकत करते हुए अपनी आंखों से देख लिया।

 

इस बात को लेकर राजकुमार ने अपनी मां अंगूरी देवी और उसके आशिक लेखराज की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

 

मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, आशिक के साथ मना रही थी रंगीन रातें - Sirsa Double Murder
सिरसा डबल मर्डर मामले में पुलिस को साथ करते हुए।

शुक्रवार की सुबह राजकुमार अपनी मां अंगूरी देवी और उसके आशिक लेखराज के शवों को पिक अप गाड़ी में डालकर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को सारी घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगी हुई है।

 

मृतक महिला की मां सुगरी देवी ने पिछले 15 सालों से उसकी बेटी अंगूरी देवी और उसके पड़ोस में रहने वाले लेखराज के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका दामाद पाला काम से बाहर रहता है जबकि दौहता राजकुमार पिकअप गाड़ी चला कर अपने परिवार का गुजारा चल रहा है। उन्होंने अंगूरी देवी को काफी समझाया कि अब बच्चे जवान हो चुके हैं और उसकी यह गलत हरकत करने के उम्र नहीं रही लेकिन अंगूरी नहीं मानी।

 

सुगरी देवी ने बताया कि इस बारे में जब भी बात करते तो अंगूरी कहती कि वह लेखराज के बिना नहीं रह सकती। उसकी जिसने अपने ही बेटे को उसका कातिल बना दिया। परिवार के बार-बार कहने के बावजूद भी है अपने रिश्ते में सुधार नहीं लाई और ना ही कभी अपनी गलती पर पछतावा किया।  ‌

 

इस संबंध में सिरसा सदर थाना प्रभारी लेखराज ने बताया कि गांव सिकंदरपुर में महिला अपने पड़ोसी के साथ पकड़ी गई। जिसके बाद बेटे अपनी मां अंगूरी देवी और उसके प्रेमी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। मृतक महिला का पति घर से बाहर रहता है और शुक्रवार की सुबह राजकुमार महिला केशव को गाड़ी में लेकर पुलिस थाने पहुंचा जिसके बाद पूरी वारदात का पता चला।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading