Sirsa Jameen Vivad : जमीनी विवाद में घर में घुसकर हमला, व्यक्ति घायल, पुलिस को देख हमलावर फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa Jameen Vivad Attack sukhchain village news

हरियाणा के सिरसा जिले में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के मामले में हमलावरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Sirsa News Today )

सुखचैन गांव में जमीनी विवाद में हमला

screenshot 2025 1117 0850075040789477731909955

सिरसा जिले के गांव सुखचैन निवासी मानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे वह अपने घर पर ही काम कर रहा था कि इसी दौरान उसने गली से कुछ आवाज सुनाई दी। जब घर के गेट पर पहुंचा तो वहां पर एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी हुई थी और उसमें एक महिला सहित कई लोग सवार थे। गेट खुलते ही सभी आरोपित उसके घर में घुस गए। ( सिरसा सुखचैन गांव की खबर )

 

घर में घुसकर हमला

सुखचैन निवासी मानसिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके घर में घुसते ही उसे पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। एकदम हुए हमले से वह सहम गया और जमीन पर गिर गया। जब उस पर हमलावर हमला कर रहे थे तो उसके पिता ने देख लिया तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। ( Jameen Vivad Sirsa )

 

पिता ने डायल 112 पुलिस टीम को दी सूचना

screenshot 2025 1117 0850247324677373632598304

सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम जब गांव में पहुंची तो पुलिस को देखकर हमलावर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। मानसिंह ने बताया कि इस गाड़ी में हमला करने के लिए मनप्रीत सिंह उर्फ टिंडा अपने हाथ में तलवार लिए हुए था। जबकि जसवीर भी अपने हाथ में हथियार लेकर उसके घर में घुसा था और अन्य दो आरोपितों के हाथों में डंडे थे और यह सभी एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर आए थे और गाड़ी में ही एक महिला बैठी हुई थी। ( Sirsa Land Dispute News )

 

मानसिंह सुखचैन हमले में पुलिस जांच शुरू

मानसिंह ने बताया कि यह सभी लोग बार-बार कह रहे थे कि कालू मास्टर ने भेजा है और उसका उसके साथ जमीनी विवाद चल आ रहा है। इस हमले में मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और आरोपितों की धर पकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ( Sirsa Latest Crime News )


Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - Latest Update - Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading