सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Car lost control and overturned in Sirsa

सिरसा जिले के रानिया के बालासर मार्ग पर एक कार अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। ( Rania Sirsa Road Accident )

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले के रानिया षहर के बालासर रोड़ पर बीती रात रानिया बालासर मार्ग पर एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी कि कार चालक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे चालक को कड़ी मषक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( Rania Road Accident )

पुलिस ने मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक कार चालक की पहचान रानिया के वार्ड एक निवासी सुरज प्रकाश के रूप में हुई है। जो बीती रात किसी काम से कार में सवार होकर बालासर रोड़ पर जा रहा था कि एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कारवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। ( Rania Balasar Road Accident )

 

HBN Haryana News, Smuggler arrested with opium worth lakhs of rupees

एंटी नारकोटिक सैल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पुरानी हाऊसिंग बोर्ड सिरसा क्षेत्र से एक अफीम तस्कर को करीब 3 लाख रुपए की 1 किलो 526 ग्राम अफीम के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लेकर आया है और इसको कहां पर सप्लाई करने के लिए जाने वाला था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रामचलितर कुमार उर्फ रितेश कुमार पुत्र बाबू चंद निवासी गांव कलवन, थाना आमस, तहसील दरिओरा, जिला गया (बिहार) हाल किराएदार पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर की अनाज मंडी से होते हुए पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी जब अनाज मंडी सिरसा के पीछे वाली गली के नजदीक पंहुची तो गली में एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिए हुए आता हुआ दिखाई दिया।

व्यक्ति सामने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति को काबू कर डी.एस.पी. आदर्शदीप सिंह की मौजूदगी में उसके हाथ में लिए प्लास्टिक थैला की तलाशी ली तो उसके कब्ज़े से करीब 3 लाख रुपए की 1 किलो 526 ग्राम अफीम बरामद हुई।

Heavy rain after scary storm in Haryana

शनिवार की देर रात हरियाणा में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई। धूल भरी आंधी की वजह से सैकड़ो पर टूट गए वहीं बिजली के पल भी टूटने की खबरें आ रही है। हांसी जींद रोड़ पर आंधी ने पेड़ों को उखाड़ दिया, जिसकी वजह से दर्जनों पेड़ सड़क पर गिर गए। सड़कों पर पेड़ गिरने की वजह से रात भर जाम की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग ने देर शाम को ही हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया था कि अगले तीन घंटा में सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी सहित अनेक जिलों में धूल भरी आंधी आ सकती है।

पिछले कई दिनों से सूर्य देवता का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी की वजह से जीव जंतु से लेकर मनुष्य तक परेशान हो चुके हैं। शनिवार की देर रात अचानक से मौसम बदला और धूल भरी आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर काफी लोगों की धड़कन है बढ़ गई। आंधी के कारण काफी जगह पर पेड़ टूट गए। वहीं बिजली के पोल भी टूटने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। आंधी पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी की तरह बारिश भी तेज हो रही है और तूफानी बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।

तेज आंधी के साथ झुर्रियों वाली बारिश से पशु पक्षियों को भी गर्मी से कुछ चैन मिला। घरों के अंदर झुरिया अंदर तक जा रही थी और काफी घरों में मानसून से पहले की बारिश में ही टपका आ गया। क्योंकि बारिश के मौसम में लोग अपने घरों को पहले ही तैयार कर लेते हैं लेकिन इस बार मानसून आने में हरियाणा में करीब 1 महीने का समय बाकी है और ऐसे में लोगों ने बारिश से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं किए हुए थे। बारिश से तो कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आंधी के कारण पेड़ों को भारी नुकसान हो गया है और उसका आकलन फॉरेस्ट विभाग दो-तीन दिन में लगा पाएगा। जबकि बिजली निगम के अधिकारी आंधी और बड़े स्थानने के बाद रविवार की सुबह से ही बिजली बहाली को लेकर जुट जाएंगे।

 

मौसम विभाग का अलर्ट

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 24.05.2025 @ रात्रि 8.15 बजे जारी..अगले तीन घंटों में कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला जिलों में कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की बारिश संभावित तथा सिरसा,फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज धूलभरी हवाएं या आंधी व छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना ।

Parents created ruckus in Sunrise International School

छात्र की कटिंग को लेकर अध्यापक और अभिभावक आमने-सामने

 

सनराइज इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंभूर गांव के टीचर ने छात्र को कटिंग के बारे में टोका तो छात्र के घरवालों ने स्कूल में पहुंचकर क्लास टीचर व महिला टीचरों पर हमला कर दिया। सदर थाना पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयान में प्रिंसिपल अरुणा कुमारी पत्नी रमेश कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं का छात्र पुष्पेंद्र पुत्र पवन कुमार स्कूल में अजीब तरह की कटिंग करवा कर आता था। इसको लेकर क्लास टीचर सुनील कुमार ने पुष्पेंद्र को टोका। 21 मई को सुबह 8 बजे पुष्पेंद्र अपने पिता पवन कुमार सहित कई लोगों को लेकर स्कूल में आया। उक्त लोगों स्कूल में आते ही क्लास टीचर सुनील कुमार को थप्पड़-मुक्के मारने लगे। उक्त लोगों ने क्लास में रखी लोहे की कुर्सी मोहित ने उठाई और टीचर सुनील पर मारी।

 

टीचर सुनील ने शोर माया तो प्रिंसिपल अरुणा कुमारी के पति रमेश कुमार क्लास में पहुंचे तो उक्त लोगों ने रमेश कुमार से भी मारपीट शुरू कर दी। महिला टीचर गीता व किरण व मीनू बीच-बचाव करने आई तो उक्त लोगों उन्हें भी थप्पड़-मुक्के मारने शुरू कर दिए। प्रिंसिपल अरुणा कुमारी का कहना है कि उसका बेटा निखिल भी बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हमलावरों ने जाते-जाते टीचर सुनील कुमार को धमकी दी कि अगर गांव भंभूर में दिखाई दिया तो जान से मार देंगे।

 

जांच अधिकारी सुभाष चंद्र का कहना है कि पुलिस ने आरोपी छात्र व उसके पिता पवन कुमार, कमल पुत्र रामकुमार, मोहित पुत्र कमल कुमार, मुकेश कुमार पुत्र रोहताश, रामकुमार पुत्र कुरड़ाराम निवासी गांव भंभूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PPP Haryana Survey reveals: Income in family ID is low, some people have shops and some have something else

विभाग द्वारा परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी करवाए गए सर्वे में परिवारों की इनकम बढ़ी

 

परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी जांच के लिए किए गए सर्वे के आधार पर सिरसा जिले में 120 परिवारों की इनकम बढ़ गई है। ये परिवार साधन सम्पन्न पाए गए हैं, इनमें से 50 ऐसे परिवार पाए गए जिनके पास बड़े घर है, जबकि 10 परिवार ऐसे है जो दुकान या कोई व्यावसायिक गतिविधि से आय ले रहे हैं। सभी 120 परिवारों की आय परिवार पहचान पत्र में बढ़ा दी गई है, उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का लाभलेना अनुचित है। फिलहाल ऐसे परिवारों पर कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि उनकी आय तीन लाख की श्रेणी में कर दी गई है।

 

पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त बोले गलत जानकारी देकर योजनाओं का फायदा उठाना अनुचित

बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिरसा अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि जिला के सभी ब्लॉक से कुछ परिवारों का सर्वे करवाया गया है, सर्वे का आधार आय को जांचना था। उन्होंने बताया कि छह परिवारों के पास कार मिली है, एक परिवार के पास जमीन थी, चार परिवारों के पास ट्रैक्टर मिले हैं, दस परिवार दुकान या व्यावसायिक गतिविधि चला रहे हैं। पचास ऐसे परिवार है, जिनके बड़े घर बने है, 49 परिवार ऐसे हैं जिनके घर की स्थिति बहुत अच्छी है।

एडीसी ने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रशासन का विशेष ध्यान गलत आय दर्ज करवाने वालों की जांच पर है, विशेषकर जीरो इनकम व सिंगल आईडी पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी सही आय को दर्ज करवाएं। गलत आय दर्ज न करवाएं, प्रशासन समय-समय पर अपना जांच अभियान जारी रखेगा।

पीपीपी पोर्टल पर दिखा रखी थी कम आमदनी

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इनमें से परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर सात परिवारों ने आमदनी 25 हजार से कम दिखा रखी थी, आठ परिवार ऐसे थे, जिनकी आमदनी 50 हजार तक दिखाई थी, 25 परिवारों ने 75 हजार हजार तक आमदनी की श्रेणी में रखा गया था, 30 परिवार 75 से एक लाख रुपये आमदनी की श्रेणी में रखे गए थे। इसके अलावा 29 परिवार ऐसे थे, जिन्होंने एक लाख से एक लाख 40 हजार की आमदनी दिखाई थी तथा 21 परिवारों ने एक लाख 40 हजार से एक लाख 80 हजार रुपये तक की आमदनी दिखाई थी।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि अब इन परिवारों में से 22 परिवारों की आमदनी तीन लाख से पांच लाख रुपये कर दी गई है। दो परिवारों की आमदनी छह लाख से आठ लाख के बीच आई है। उन्होंने बताया कि 96 परिवार ऐसे हैं, जिनकी आमदनी एक लाख 80 हजार से तीन लाख के बीच दर्ज कर दी गई है।

Sirsa youth was attacked with sharp weapons

 

 

सिरसा के गुरूतेग बहादुर नगर में एक युवक पर 8 युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

 

पुलिस को दिए बयान में घायल विकास पुत्र प्रकाश निवासी जन कल्याण कॉलोनी सिरसा ने बताया कि उसकी रानियां चुंगी निवासी अमित उर्फ मितिया सैनी से रंजिश चल रही है। 17 मई को उसके घर पर जसविंदर निवासी गुरु तेग बहादुर नगर सिरसा आया और कहने लगा कि वह अमित उर्फ मितिया से तुम्हारा राजीनामा करवा देता दूं। इसके बाद विकास उसके साथ गुरु तेग बहादुर नगर स्थित सरकारी ट्यूबवेल पर पहुंचा तो यहां पहले से ही रमन निवासी गांधी कॉलोनी, हिमांश निवासी थेहड़ मोहल्ला, गुरुदत्ता, अजय सिंह, सुखदीप निवासी गुरु तेग बहादुर नगर मौजूद थे। उक्त सभी उसे कहने लगे कि तुम अमित उर्फ मितिया से राजीनामा कर लो, नहीं तो आज तुझे सबक सिखाएंगे।

विकास का कहना है कि वह डर के मारे भागने लगा तो उक्त सभी उसके पीछे लग गए और उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शोर मचाने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जांच अधिकारी जगबीर का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

young man was kidnapped in Sirsa, taken to the auto market and beaten up

 

अपहरण करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

कंगनपुर रोड से दो युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और उसे ऑटो मार्केट में ले जाकर पीटाई करने का मामला सामने आया है। सिरसा शहर थाना पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में कंगनपुर रोड निवासी अशरफ ने बताया कि वह बेगू रोड पर सूर्या होटल के पास तनेजा मेडिकल की दुकान पर काम करता है। शनिवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर पर था। तभी कंगनपुर रोड पर कुमार सैलून नाम से नाई की दुकान में काम करने वाला संजय का उसके पास फोन आया। उसने कहा कि अशरफ आजकल कहां रहता है, दुकान पर नहीं आता।

असरफ का कहना है कि उसके बाद वह अपने घर से पैदल-पैदल कुमार सैलून पर चला गया। वहां उसे संजय मिला और उसके पास में सेठी उर्फ राजिंद्र बैठा था और एक अन्य लड़का वहां पर आ गया। इसके बाद सेठी व उसका साथी सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में जबरदस्ती ऑटो मार्केट में एक होटल में ले गए। वहां पर दोनों उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद दोनों उसे गाड़ी में बैठाकर देवीलाल पार्क में ले गए, जहां पर चार से पांच युवक आ गए और उसे बैठाकर ले गए।

 

 

पीड़ित ने बताया कि उनको वो नहीं जानता। उन सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और कहने लगे कि कर्ण तेरा दोस्त है। उसको सुबह उनके पास लेकर आना, इसलिए छोड़ रहे है। अगर कर्ण को लेके नहीं आया तो जान से मार देंगे। अशरफ का कहना है कि वह पैदल बड़ी मुश्किल से अपने घर पर आया। उसकी गंभीर हालत देखकर उसके पिता ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जांच अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अर्धनग्न हालत में वीडियो भी बनाई

घायल अशरफ का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाई और उसे शर्मिंदा करने के लिए मुंह में जुता रखवाकर फोटो खींची। यहीं नहीं उसके हाथ की अंगुली काटने की कोशिश, लेकिन वह गिड़गिड़ाया तो उसे छोड़ दिया। अशरफ ने घर पहुंचकर सुसाइड की भी कोशिश की, लेकिन घरवालों ने उसे समझा कर रोक लिया। अशरफ के सिर, पीठ, जांघ और पैरों पर काफी चोटें लगी है।

 

Bike rider killed by stabbing

डिंग मंडी थाना व सीआईए सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने 6 मई की रात्रि को गांव डिंग मोड के पास बाइक सवार युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले की गुत्थी को चंद ही दिनों में समझाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

डिंग मंडी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई परमजीत निवासी पतली डाबर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई डिंग मोड़ पर घर का सामान लेने के लिए मोटरसाइकिल पर आया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने किसी रंजिश के चलते उसके भाई अमरीक सिंह की गर्दन में चाकू मार कर हत्या कर दी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर डिंग थाना में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक सिरसा के संज्ञान में हत्या का मामला आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर हत्या की गुत्थी को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे।

जांच के दौरान सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को डिंग क्षेत्र से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ काकू पुत्र दिनेश कुमार निवासी पतली डाबर व हर्षित उर्फ राम पुत्र सुशील कुमार निवासी वाल्मिकी चौक हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।

Farmer consumed poison in land dispute

जमीन विवाद में एक किसान ने कीटनाशक निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोडी गांव निवासी 49 वर्षीय बृजमोहन के तौर पर हुई है। बृजमोहन ने खेत में कीटनाशक निगला। पुलिस ने फरवाई कलां गांव निवासी राय सिंह के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

मृतक के बेटे कर्ण सिंह ने बताया कि उनके पिता पिछले 15 सालों से राय सिंह की 15 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे थे। दो साल पहले दोनों ने सिरसा की शमशाबाद पट्टी में 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसमें से ढाई एकड़ बृजमोहन के हिस्से में आई।

कर्ण के अनुसार, राय सिंह ने उनके पिता से शमशाबाद पट्टी की जमीन अपने नाम करवाने के बदले मोडी की साढ़े सात एकड़ जमीन देने का वादा किया था। बृजमोहन ने 10 दिन पहले अपनी जमीन राय सिंह के नाम कर दी। लेकिन राय सिंह ने वादे के अनुसार मोडी की जमीन उनके नाम नहीं की।

आरोपी राय सिंह लगातार फोन कर बृजमोहन को जमीन खाली करने की धमकी दे रहा था। उसने परिवार को आजान से मारने की भी धमकी दी। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बृजमोहन ने कीटनाशक निगल लिया। परिजन उन्हें पहले गोरीवाला के एक निजी अस्पताल और फिर सिरसा के सरकारी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sirsa News : Two arrested from Ding Mandi and Ellenabad with heroin worth lakhs of rupees

 

Sirsa News : सिरसा जिले की डिंग थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कोटली मोड़ क्षेत्र से एक युवक को लाखों रुपए की 30 ग्राम 67 मिलीग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रानियां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 से एक युवक को हजारों रुपए की हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिंग थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान चंद्रपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव फुलकां जिला सिरसा के रूप में हुई है। डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान भावदीन टोल प्लाजा से होते हुए गांव कोटली की तरफ जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस पार्टी जब कोटली मोड़ के नजदीक पहुंची तो मोड़ पर बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर एक नौजवान युवक बैठा दिखाई दिया। युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली उसके कब्जा से 30 ग्राम 67 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने हैरोइन व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने बताया कि यह हैरोइन पंजाब से लेकर आया था और इसे सिरसा व आसपास सप्लाई करने की फिराक में था।

जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी वार्ड नंबर-6 ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान ऐलनाबाद स्थित बिजली घर के पीछे से होते हुए वार्ड नंबर-6 की तरफ जा रहे थे। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से 7 ग्राम 15 मि.ग्रा. हैरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

बरवाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की गैस लीक होने से एक की मौत, दूसरा गंभीर,

फतेहाबाद के टोहाना से भारी मात्रा में अफीम सहित एक युवक गिरफ्तार,

 

Fire broke out in Axis Bank, computer furniture burnt to ashes

 Axis Bank का स्माग अलार्म बजा तो दी फायर ब्रिगेड को सूचना

हरियाणा के सिरसा के सांगवान चौक स्थित Axis Bank Sirsa की शाखा में मंगलवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बैंक का शटर के लॉक तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बैंक के अंदर रखें कंप्यूटर फर्नीचर व अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे। बैंक के अंदर रखा कैसे जला है या सुरक्षित है अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

Axis Bank Sirsa मैं लगी आग को बुझाते फायर कर्मी।

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के सांगवान चौक पर स्थित रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड को स्माग अलार्म बजने की आवाज करीब 5 सुनाई दी तो है बाहर आकर देखा तो पास स्थित Axis Bank सिरसा की शाखा से धुआं उठ रहा था। उसने तुरंत थी इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। साथी पास की चाय की दुकान पर चाय पीने आए एक शख्स ने भी इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। उन्होंने बताया कि आसपास देखा तो बैंक का कोई भी कर्मचारी या सिक्योरिटी गार्ड उन्हें दिखाई नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास फोन कर दिया।

आग लगने के बाद एक्सिस बैंक सिरसा में जला पड़ा फर्नीचर और कंप्यूटर।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन बैंक का कोई भी कर्मचारी ना होने और बैंक का शटर लॉक होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को शटर का लॉक तोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शटर तोड़ने के बाद जब बैंक कर्मचारियों ने अंदर का हाल देखा तो वह दंग रह गए। क्योंकि आग पूरी तरह से फैली हुई थी और अंदर से धुआं ही धुआ निकल रहा था। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बैंक के अंदर रखें कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे।

Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर फर्नीचर जलकर राख, बैंक का लॉक तोड़कर अंदर घुसे फायर कर्मी।‌

हालांकि इसी दौरान किसी ने बैंक कर्मचारियों को भी उनके बैंक में आग लगने की सूचना दे दी और वह भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन बैंक कर्मचारी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है की बैंक के अंदर रखा कैश सुरक्षित है या वह भी जल गया है। माना जा रहा है कि आज बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन गनीमत यह रही की जब फायर कर्मचारी आग को बुझा रहे थे उसे समय लाइट कट थी। जिससे आग पर जल्द ही काबू पाया जा सका है।

रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड जगजीवन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे लगातार अलार्म बज रहा था तो अलार्म की आवाज सुनकर वह अपने शोरूम से बाहर आकर देखा तो पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से धुआं उठ रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर से ऐसी आवाज आ रही थी जैसे अंदर कोई पटाखे फोड़ रहा हो।

1 साल की बेटी को मायके छोड़कर प्रेमी संग भागी विवाहिता,

हिसार जाट कॉलेज के छात्र पर बियर से हमला,

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में 22 बड़े फैसले,

Fire breaks out in wheat fields in Sirsa, announcement made in villages about the horrific form of the fire

सिरसा में आग लगने से 500 एकड़ गेहूं की फसल स्वाहा

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी के गांव रुपाणा खुर्द व लुदेसर के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के साथ आज नहीं विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी चपेट में खेतों में बने मकान के साथ-साथ सौर ऊर्जा व बिजली के ट्यूबवेल भी आ गए। आग के विकराल रूप को देख लोगों ने आसपास के गांव में भी मुनादी करवा दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। किसानों का कहना है कि उनकी 500 एकड़ गेहूं की फसल व फाने जलकर शव हो गए।

 

Sirsa News : सिरसा गेहूं के खेतों में लगी आग, आग के विकराल रूप को लेकर गांवों में मुनादी

मिली जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल को काटने में लगे हुए थे कि तभी सिरसा जिले के रुपाणा खुर्द व लुदेसर गांव के बीच खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जैसे ही किसानों ने गेहूं की फसल से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया तो वह उसे बुझाने के लिए दौड़ पड़े। किसानों की मेहनत पर उसे समय पानी फिर गया जब शुक्रवार की देर शाम तेज हवा के झोंके आए और आग और अधिक भड़क गई। गांव से भी ग्रामीण पानी के टैंकर लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करती गई। इस आगजनी के कारण खेतों में बना मकान वह सोलर पैनल से चलने वाला ट्यूबवेल भी चपेट में आ गए। इसके अलावा कुछ बिजली के कनेक्शन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सिरसा जिले के गांव रुपाणा खुर्द व लुदेसर के खेतों में लगी आग।

सूत्रों का कहना है कि आप देखते ही देखते रूपावास और निरबाण गांव के खेतों तक भी आग पहुंच गई। इस आगजनी से करीब 500 एकड़ में गेहूं की फसल व कटी हुई गेहूं की फसल के पाने जल गए। रुक रुक कर आ रही तेज हवाएं आग को और भी भड़का रही हैं जिससे और भी नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सरपंच संगठन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में किसानों की मदद करने में जुट गए।

आग पर काबू पता ना देख आसपास के गांव के लोग भी खेतों की तरफ दोड़ पड़े और गांव में मुनादी करवाई गई कि आग हवा के रुख से कभी भी गांव में घुस सकती है। इसलिए सभी सचेत रहें और जो भी लोग आज पर काबू पाने में किसानों की मदद कर सकते हैं वह खेतों में पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टर व अन्य दूसरे साधन लेकर आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। आपको बता दे की शुक्रवार शाम को ही कुरुक्षेत्र जिले में भी आगजनी की घटना घटित हुई है और आज गांव तक पहुंच गई।