Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल

Sirsa roadways bus tractor accident in ellenabad

 Ellenabad Accident News: सिरसा जिले के ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली ( bus tractor accidentपलट गए जिससे ट्राली में बैठे लोग सड़क पर गिर गए। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम लगा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार हादसा कैसे हुआ।

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
ऐलनाबाद में सड़क पर पलटे ट्रैक्टर को सीधा करते हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक ममेरा कलां के किसान अपने खेतों में काम करवाने के लिए लोगों को टेक्स्ट ट्राली में बैठा कर ले जा रहे थे कि जब वह बाजीगरों की ढाणी के पास पहुंचे तो अज्ञात परिस्थितियों में बस की टक्कर ट्रैक्टर ट्रॉली से हो ( (bus tractor accident )  गई। ‌टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली सड़क के बीचो-बीच पलट गए। इससे ट्राली और ट्रैक्टर में सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए और उनका सामान भी सड़क पर ही बिखर गया। हादसा होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई और सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली पलटा होने की वजह से जाम लग गया।  ( Ellenabad Accident News Today)

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
बाजीगरी की ढाणी के पास रोडवेज बस की टक्कर से जमीन पर पड़े ट्रैक्टर ट्राली सवार

Bus tractor accident की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मत घोषित कर दिया जबकि अन्य के गंभीर हालत को देखते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है। इस हादसे में बस सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलते ट्रैक्टर ट्राली को सिद्ध किया और सड़क से हटाकर लगे जाम को खुलवाया। बस की टक्कर लगने से किसान का न्यू हॉलैंड 3630 ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। नहीं किस का खाने-पीने का रखा सामान भी सड़क पर गिरकर नष्ट हो गया। ( Latest Ellenabad Accident News )

 

Bus Tractor Accident News: सिरसा में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, दो महिलाओं की मौत, कई घायल
ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर टक्कर मारने वाली रोडवेज बस।

गांव ममेरा कलां निवासी सुभाष ने पास के गांव रामपुरा में खेती की जमीन ठेके पर ली हुई है और उसने अपने खेत में नरमा की फसल उगा रखी है। नरम फसल की चुगाई के लिए सुभाष आपसे मजदूरों को अपने न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर 3630 की ट्राली में बैठ कर खेत में ले जा रहा था कि जब बाजीगरी की ढाणी के पास पहुंचा तो पीछे से रोडवेज बस ने उसके ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी।

 

 

 

इस bus tractor accident में सुभाष के ट्रॉली में सवार ऐलनाबाद के वार्ड 5 निवासी कृष्णा और ऐलनाबाद के ही वार्ड 6 निवासी बिमला की मौत हो गई। जबकि अन्य के कंधे, सिर, हाथ-पांव सहित शरीर के अन्य अंगों पर चोटें आई हैं। कृष्णा 5 बेटियों और एक बेटे की मां थी जबकि बिमला तीन बेटियों की मां थी।

Ellenabad accident : ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से पलटे ट्रैक्टर ट्राली
ऐलनाबाद हनुमानगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से पलटे ट्रैक्टर ट्राली को देखते राहगीर

सिरसा रोडवेज डिपो की बस सुबह 6:50 पर सिरसा से राजस्थान के अनूपगढ़ के लिए चली थी। जब बस ऐलनाबाद के गांव बाजीगरी की ढाणी के पास सुबह 9 बजे पहुंची तो bus tractor accident हो गया।

Exit mobile version