Siwani Mandi News, 2 lakh 44 thousand rupees taken out from pocket in bus
थाना सिवानी पुलिस ने बस में व्यक्ति की जेब से 2 लाख 44 हजार रुपए निकालने के मामले में आरोपित महिला को काबू कर लिया है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिला से चोरी किए रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
जिला पुलिस भिवानी केद्वारा जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में थाना सिवानी पुलिस ने बस में व्यक्ति कि जेब से लाखों रुपए की चोरी करने के मामले में एक आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
संनेश निवासी मिरान ने थाना सिवानी पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को शिकायतकर्ता अपने ससुर ओमप्रकाश के साथ गांव फरटिया भीमा से सुबह 8 बजे सिवानी मंडी के लिए प्राइवेट बस में चले थे वही बस में सवार एक महिला ने उनके ससुर की जेब से 2 लाख 44 हजार रुपए निकल लिए थे। आरोपी महिला को वहीं मौके पर काबू करके पुलिस के हवाले किया गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था।
मामले में कार्यवाही करते हुए थाना सिवानी के सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बस में व्यक्ति की जेब से लाखों रुपए चोरी करने के मामले में एक आरोपित महिला को लोहारू मोड सिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान राजकुमारी उर्फ कालो उर्फ काली निवासी बिठन थाना बहल जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महिला से चोरी किए गए 2 लाख 44 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.