Siwani Mandi oil unit CM Flying Raid 70500 litre oil found
Hisar Siwani News : सीएम फ्लाइंग टीम हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में मंगलवार को भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र के गांव ढाणी रामजस स्थित एक ऑयल यूनिट पर रेड करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में टीम ने यूनिट से लगभग 70,500 लीटर टायर ऑयल बरामद है, जिसे कई टैंकों में स्टॉक किया गया था।
फायर NOC और सुरक्षा प्रबंधों में भारी खामियां, GST सहित दोनों विभाग देंगे नोटिस
रेड के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, जिनमें सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, ईटीओ भिवानी शैलेंद्र, सहायक जिला उद्योग केंद्र के प्रवीण कुमार, विधिक माप विज्ञान निरीक्षक नीति सूरा, मुख्य अग्निशामक अधिकारी कृष्ण कुमार, एएसई सुरेंद्र, एचसी विजय एवं Siwani Mandi police टीम शामिल रही।
सिवानी के ढाणी रामजस में ऑयल यूनिट पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी रेड, 70,500 लीटर टायर ऑयल मिला

Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि Siwani Mandi क्षेत्र के गांव ढाणी रामजस में स्थित एक ऑयल यूनिट में अवैध रूप से टायर ऑयल का भंडारण हो सकता है। इसी के आधार पर छापेमारी की गई। यूनिट के मालिक मैनपाल को मौके पर बुलाकर जांच की गई, जिसमें पाया गया कि यूनिट में सुरक्षा संबंधी कोई भी उपकरण या इंतजाम नहीं किया गया था।
फायर NOC नहीं, सुरक्षा इंतजाम शून्य
अग्निशमन विभाग की जांच में सामने आया कि यूनिट ने फायर सेफ्टी के कोई भी मानक पूरे नहीं किए हैं, न ही यूनिट के पास फायर विभाग से अनिवार्य NOC है। यह गंभीर उल्लंघन माना गया है। ( Bhiwani Siwani Mandi News )
GST बिलों और स्टॉक में गड़बड़ी
जीएसटी विभाग की जांच में बिल तो सही पाए गए, लेकिन स्टॉक और बिलों के आंकड़ों में अंतर देखा गया। इस पर विभाग द्वारा यूनिट मालिक को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hisar CM Flying इंचार्ज सुनैना ने कहा कि प्रदेश सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनिट चलाने वाले व्यापारी सभी आवश्यक विभागीय मंजूरी (जैसे NOC, रजिस्ट्रेशन आदि) समय रहते लें और सुरक्षा के सभी मानक पूरे करें, अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं दूसरी ओर जैसे ही सिवानी क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग की रेड की खबर फैली, स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। ( Siwani Mandi News )
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.