Sonipat malikpur Gaon Murder
Sonipat News : सोनीपत जिले के मुरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात के अंधेरे में हवाई का काम करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की ईटों से हमला करके बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह जब आसपास के लोगों ने हवाई केशव को कमरे में खून से लथपथ हालत में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुरथल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के यमुना से सटे गांव के रहने वाले 60 वर्षीय जयफल गन्नौर में हलवाई का काम करता था। दिन भर काम करने के बाद शनिवार की शाम को जायफल अपने घर पर आ गया था। रविवार के सुबह वह दुकान पर काम करने के लिए नहीं पहुंचा तो दुकान के मालिक ने उसके पड़ोसियों से संपर्क किया और जब पड़ोसियों ने उसके मकान में जाकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और हत्या की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना है कि जयफल की हत्या रात के अंधेरे में की गई है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गांव में मर्डर की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ( Sonipat halvai murder News )
ग्रामीणों ने जयफल की हत्या की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हलवाई की हत्या रात के समय ईटों से हमला करके की गई है।
सोनीपत पुलिस पुरानी रंजिश और प्रॉपर्टी विवाद सहित अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है। पुलिस जयफल हलवाई के आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। ताकि गुजराती हत्यारों का पता चल सके।
ढाबे पर चाकू मारकर हत्या, दोस्तों के साथ गया था मृतक बाइक मैकेनिक,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















