सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
आईएमटी खरखोदा मारुति कार लोड करके जा रहे ट्रक चालक के साथ दो बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। थाना खरखौदा व क्राइम यूनिट खरखौदा की पुलिस टीम ने लूटपाट करने की घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाहरा निवासी दीपेश उर्फ मोंटी व इशु उर्फ टोनी है।
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश निवासी सुमित ने 14 अक्तूबर को थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि वह तारा रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कम्पनी मानेसर गुरुग्राम में ट्राले पर चालक है और उसके साथ उसके गांव का अभिषेक हैल्पर की नौकरी करता है। वे 13 अक्तूबर को ट्राला लेकर देहरादून गए थे और देहरादून से माल खाली करके रात को IMT Kharkhoda में मारुती कम्पनी से छोटी कार लोड करने आए थे।
वह व अभिषेक ट्राले में IMT Kharkhoda से कार लोड करके तारा ट्रांसपोर्ट कम्पनी की पार्किंग गांव सोहटी के लिए निकले थे। जब वे बहादुरगढ़ रोड कि तरफ निकले तो उनके ट्राले के सामने एक कार आकर रुकी, जिसमें से 2 युवक उतरे। एक युवक के हाथ में पिस्तौल नुमा हथियार था। दोनों युवकों ने डराकर उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया।
बदमाशों ने उनकी जेब से 2 मोबाइल फोन जबरदस्ती निकाल लिए और दूसरा युवक उनकी गाड़ी में चढ़ गया। उसने गाडी के डेक्सबोर्ड से करीब 20 हजार रुपए निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बाद में जब गाड़ी के अन्दर युवक का पर्स गिरा हुआ मिला तो उसको चैक किया तो उसमें 1 आधार कार्ड मिला, जिस पर दीपेश गांव नाहरा लिखा हुआ था।
जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक अक्षय ने पुलिस टीम ने IMT Kharkhoda truck driver Loot में शामिल दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटे गए 2 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा के कांग्रेस MLA मामन खान की हत्या की साजिश रचने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। STF गुरुग्राम टीम ने विधायक की रेकी करने वाले 4 युवकों को पकड़ा है। शुरूआती पूछताछ में खुलासा हुआ की विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित गोदारा कांग्रेसी विधायक की हत्या की साजिश रचने में लगा था।
Latest News in Hindi : गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार देर रात पंजाब में हत्या के मामलों में वांछित दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की ओर से सात राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की ओर से 4 राउंड जवाबी फायरिंग की।
सोनीपत के गोहाना में जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक रोड रोलर और कार की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। मामले में हाईवे अथॉरिटी और रोलर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और बरोदा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। चारों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बलवंत सिंह ने बताया हादसा रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हुआ, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सड़क पर खड़ा किया गया रोलर बिना किसी चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग के छोड़ दिया गया था।
हरियाणा के यमुनानगर में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट पर 3 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, जिनकी कॉल डिटेल चेक करने के लिए लिखा है।
व्यक्ति के पास में ही एक बाइक भी मिली। मृतक सुशील की शादी को करीब 15 साल हो गए थे। उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था। पत्नी अक्सर गांव के युवकों से फोन पर बात करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
हरियाणा के कैथल में पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंजलि का पति के दोस्त के साथ 2-3 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपक पत्नी और दोस्त कृष्ण के साथ एक ही कमरे में रहता था। पति को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था। इसके बाद उन्होंने 6 अक्टूबर के साथ मारपीट की। जिससे दीपक की मौत हो गई। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव को बिहार ले गए थे।
मोर्चरी के फ्रीजर में आई दिक्कत: कलाकार का शव हुआ खराब, चार दिन पहले हुआ था निधन, अस्पताल की चुप्पी मोहाली के मेडिकल कॉलेज (एम्स) में फ्रीजर में खराबी आने से अंतरराष्ट्रीय अलगोजा वादक करमजीत बग्गा की मृतदेह खराब होने का मामला सामने आया है। अस्पताल मैनेजमेंट की दलील है कि बिजली न होने से यह दिक्कत आई।
घटना के बाद मृतक के परिवार के साथ पूरे शहर को झकझोर दिया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि परिवार इस मामले में कुछ नहीं बोल रहा है।
हरियाणा के फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज विभाग की फ्लाइंग टीम का लोगों ने विरोध किया। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ जमकर बहस हुई। सवारियों और टीम में कॉफी देर तक हंगामा चलता रहा। फ्लाइंग टीम के SI का कहना है कि कंडक्टर ने कुत्ते का टिकट नहीं बनाया था। सवारियों को भी भड़काया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। उधर, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है, उसका 22 दिन पहले सवारी को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर 10 दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है।
चंडीगढ़
आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले को लेकर न्याय संघर्ष मोर्चा ने 31 सदस्य कमेटी का गठन किया है। संघर्ष समिति की आज गुरु रविदास भवन में महापंचायत हुई है। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि हरियाणा के डीजीपी शत्रूजीत कपूर को पद से हटाया जाए और उनकी गिरफ्तारी हो और हाइकोर्ट के जज से मामले की जांच कराने की मांग की है। सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर डीजीपी को पद से नहीं हटाया तो उसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसमें शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित करने से लेकर बाकी कई तरह के आंदोलन शुरू किए जाएंगे।
IPS पूरन कुमार का आज पांचवे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.सरकार की मामले में बीच का रास्ता निकालने की कोशिश भी फेल हो चुकी है क्योंकि सरकार के दो मंत्री IAS अमनीत कुमार के पास दो प्रस्ताव लेकर गए थे-एक प्रस्ताव था कि उनकी बेटी को डीएसपी बना दिया जाएगा और दूसरा-DGP को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया जाएगा लेकिन पूरन कुमार जी की पत्नी ने दोनों प्रस्ताव ठुकरा दिए।
किसी भी समाज की नींव भाईचारे पर टिकी हुई होती है। इस भाईचारे को मजबूत और एकता के सूत्र में बांधने के लिए गोत्र की अहम भूमिका होती है और गोत्र के बाद खाप पंचायतें अपनी भूमिका अदा करती हैं। कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र भी काफी पुराना गोत्र है जो सभी धर्म और सभी जातियों के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड के अलग-अलग देशों में पाया जाता है। लेकिन आपसी तालमेल की वजह से आज के युवा अपने इतिहास से वंचित हो रहे हैं लेकिन हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को हमारे इतिहास से अवगत करवाना होगा तभी आगे आने वाली वीडियो का भाईचारा भी मजबूत हो पाएगा। उक्त शब्द गांव मय्यड़ हिसार स्थित शिव गार्डन ढ़ाबा में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित पहले सम्मेलन को कोहाड़, नागिल और जाट्टान गौत्र के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित करते हुए कहे।
कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए गांव मय्यड़ के सरपंच विकास कोहाड़ व बुजुर्गों की देखरेख में मुहिम छेड़ दी है और यह मुहिम अपने चरम पर पहुंचकर ही दम भरेगी। युवाओं के जोश के आगे आज का आधुनिक युग भी फीका पड़ता हुआ दिखाई देगा। आज हर कोई भाईचारे से दूर रहकर अपनी जिंदगी बसर कर रहा है। जिसकी वजह से आज के युवा अपने गोत्र के इतिहास सभ्यता और संस्कृति के बारे में भूलते जा रहे हैं। लेकिन कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र के युवाओं में ऐसी लक उठे की वह अपने बुजुर्गों की सभ्यता को ताजा करने के लिए कमर कर चुके हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह शुरुआत है जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे हमारे भाई एक मंथ पर इकट्ठा हुए हैं। भविष्य में हमारी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ते हुए जल्द ही फिर से भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस भाईचारे की खाप का मोजिज व्यक्ति का चयन किया जाएगा। जो आगामी रणनीति तैयार करेगा।
कोहाड़ नांगल और जाट्टान गौत्र के सम्मेलन (gotra sammelan ) में वक्ताओं ने कहा कि गोत्र की ख्वाब का चबूतरा होना चाहिए तो गांव सिसाय के विजय कोहाड़, प्रदीप कोडाड़ राजली सहित अलग-अलग गांव से आए लोगों ने खाप के चबूतरे के लिए जमीन और अन्य सहायता देने का ऐलान कर दिया। लेकिन बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी गरिमा के लिए हमें कुछ वसूल बनाने होंगे और उनका पालन भी करना होगा। कुछ खापें राजनीति की भेंट चढ़ गई है और अलग-अलग परियों के नेताओं ने उनके अलग-अलग प्रधान बना दिए हैं लेकिन हमें अपनी खाप में ऐसा नहीं होने देना। हम जो संगठन तैयार करेंगे वह राजनीति से दूर होगा और उसका राजनीति से कोई वास्ता नहीं होगा।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार भाईचारे को खत्म करने के लिए लाइव इन रिलेशनशिप और कोर्ट मैरिज को बढ़ावा दे रही है। जो कि समाज और भाईचारे के साथ-साथ देश के लिए बहुत ही घातक है। खाप पंचायतें समय-समय पर सरकार से मांग कर रहे हैं कि सेम गोत्र, गांव और गुहांड में कोई भी युवा लव मैरिज ना कर सके इसके लिए हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन किया जाए। साथ ही शादीशुदा या अविवाहित कोई भी पुरुष महिला लाइव इन रिलेशनशिप में रहकर साफ सुथरा समाज को धूमिल ना करें इसके लिए लाइव इन रिलेशनशिप कुंभ गैरकानूनी करना चाहिए। तभी एक सशक्त और सभ्य समाज और विकसित भारत का का निर्माण संभव है।
gotra sammelanmayyar में वक्ताओं ने कहा कि आजकल लड़के लड़कियां इतिहास का ज्ञान नहीं होने के कारण लव इन के चक्कर में पड़कर अपनी मर्यादा और अपने पूर्वजों के भाईचारे को ठेस पहुंचा रहे हैं जो कि गलत है। हमारे पूर्वजों ने जो भाईचारे की मिसाल कायम की थी और जो इसके नियम कायदे बनाए थे उन्हें नियम कायदों को आज की विज्ञान भी मानने लगी है। अगर हम इन नियमों को अनदेखा कर आगे बढ़ेंगे तो उसका खामिया जाना पूरे समाज को उठाना पड़ता है। इसलिए हमें कोई भी रिश्ता बनाने से पहले अपने भाईचारे और अपने इतिहास का ज्ञान होना जरूरी है। हमारे कोहाड़, नांगल और जाट्टान गोत्र की उत्पत्ति राजस्थान के कुहाड़वास गांव से हुई थी। उसके बाद हमारे गोत्र के लोग अलग-अलग राज्यों जिलों और देश में जाकर बसने लगे। वक्ताओं ने कहा कोहाड़, नागिल और जाट्टान यह तीनों आपस में भाई हैं और यह तीनों एक ही आप की औलाद हैं। ऐसे में हमें इन गोत्रों में कोई भी रिश्ता बनाने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारे भाईचारे को ठेस न पहुंचे।
सम्मेलन में पहुंचे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज पुराना दूर नहीं है बल्कि आधुनिक आ चुका है। हमारे बच्चे खेती तक सीमित ना रहे बल्कि पढ़ लिखकर ऊंच पदों पर विवराज मन हो सके इसके लिए हमें काम करना होगा। वो उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए हमें उनके शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठने के लिए लाइब्रेरी और शिक्षण संस्थान ऑन के निर्माण की तरफ ध्यान देना चाहिए। ताकि किसान की आवाज उनके बेटे पढ़ लिखकर जमीन से लेकर विश्व पटल पर उठा सकें। आज खेती घाटे का सौदा इसलिए बनाई हुई है क्योंकि किसान की आवाज को ऊपर तक उठाने वाला और उनकी समस्या को समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा गोत्र सदियों से खेती-बाड़ी के धंधे से जुड़ा हुआ है और हमारे इस धंधे से 36 बिरादरी के लोगों का चूल्हा जलता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ठोस निर्णय लेने से पहले उसकी गहराई में जाकर ही आगे का फैसला लेना चाहिए और हमारी खाप के लोगों को भी जल्दबाजी में ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में दिक्कत हो।
इस सम्मेलन में हिसार जिले के गांव मय्यड़, राजपुरा, सिसाय, भकलाना, राजली, जींद जिले के गांव उदयपुर, सुरबरा, भिवानी जिले के गांव थिलोड़, सरल, डाडम, बडेसरा, विनोद, सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी, छछरौली, धनाना, चिट्टाना, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित देश के कौने-कौने से आए मौजिज लोगों ने अपने विचार रखे।
Gohana News : गोहाना क्षेत्र के गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की सगाई हुई थी और वह अपने दोस्तों को पार्टी देने के लिए खेतों में नहर किनारे गया था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और दोस्त उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने हत्या की आशंका जुताई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करते हुए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के Gohana क्षेत्र के गांव छपरा निवासी 24 वर्षीय दीपांशु की हाल ही में सगाई हुई थी। वह दोस्तों को सगाई की पार्टी देने के लिए अपने खेतों के पास नहर किनारे बैठकर पार्टी कर रहा था। दीपांशु के दोस्तों का कहना है कि जब वह पार्टी कर रहे थे तो अचानक दीपांशु के सीने में दर्द हुआ और उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह तुरंत थी अपने दोस्त दीपांशु को उठाकर गांव के डॉक्टर के पास ले गए जहां पर उसने जांच करने के बाद उसे बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। जब वह दीपांशु को लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक दीपांशु। ( फाइल फोटो )
दीपांशु की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी Gohana hospital पहुंचे गए। मृतक दीपांशु के चाचा ने बताया कि दीपांशु की मौत संदिग्ध लग रही है, क्योंकि उसके सर में चोटों के निशान हैं लेकिन उन्हें किसी पर उसकी हत्या करने का कोई शक नहीं है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है लेकिन परिजनों की तरफ से अभी तक किसी पर हत्या क्या सह जाहिर नहीं किया गया है बल्कि परिवार पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने की गुहार लगा रहा है।
दीपांशु की मौत के बाद परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए।
मृतक दीपांशु के पिता श्री भगवान का करीब 6 साल पहले ही निधन हो गया था और उसका बड़ा भाई ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है जबकि उसकी बहन शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि दीपांशु की हाल ही में सगाई हुई थी और उसकी शादी की 2 नवंबर को तारीख तय की गई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था और घर में खुशी का माहौल था लेकिन दीपांशु की मौत के बाद सगाई और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। दीपांशु की मौत की सूचना मिलते ही उसके रिश्तेदार दीपांशु के गांव छपरा पहुंच गए। Gohana police ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि दीपांशु की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है या उसकी हत्या की गई है।
हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।
तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।
हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )
गोहाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल कलां से फरमाणा रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर ( tractor auto accident ) हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को खानपुर मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। चालक की शिकायत पर सदर थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
गांव भैंसवाल कलां निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने ऑटो में 6 यात्री लेकर गांव भैंसवाल कलां से महिपुर गांव जा रहा था। ऑटो में गांव कटवाल की कविता पत्नी राजेश, बंटी पत्नी प्रविंद्र, भतेरी पत्नी विजेंद्र, लक्ष्मी पत्नी अशोक, अंजू पत्नी नवीन और संजीत पुत्र राजेंद्र सवार थे। वह ऑटो लेकर गांव भैंसवाल कलां से फरमाणा रोड पर पहुंचा तो एक व्यक्ति तेज रफ्तार में खेतों के रास्ते से ट्रैक्टर लेकर रोड पर आया।
ट्रैक्टर के पीछे लोहे का जाल बांध रखा था, जिसमें ज्वार रखी थी। ट्रैक्टर ने ऑटो में सीधी टक्कर मारी, tractor auto accident होने से ऑटो पलट गया। हादसे में उस समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक यात्री संजीत की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर को गांव भैंसवाल कलां का रमेश चला रहा था।
Tractor auto accident में मृतक संजीत के शव और सभी घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया। अमित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
Gohana Ishapur Kheri Murder : पड़ोस में रहने वाले लोगों ने किया चाकू से हमला
Gohana News Today : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी में एक युवक की चाकू मार कर हत्या ( murder ) करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद की रंजिश में हत्या की गई है। इसकी सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस नंबर तक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत जिले के Gohana क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी निवासी पवन ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई पंकज एक साथ रहते हैं। उसका बड़ा भाई पंकज ट्रक ड्राइवर का कार्य करता है और अब घर पर ही था कि किसी कार्य से वह बाहर गया हुआ था। रात को करीब 11 बजे वह घर लौटा तो गली में बाइक खड़ी करने को लेकर उसका विकास, प्रदीप और राज सिंह के साथ झगड़ा हो गया। उन तीनों के साथ हुई कहासुनी के बाद उसका भाई भूलाकर घर आ गया। लेकिन विकास उर्फ बिट्टू, प्रदीप व राजसिंह तीनों ही अपने अंदर रंजिश रखे हुए थे।
Gohana Civil Hospital में पवन ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवाद के शांत होने पर उसका भाई पंकज गली में खड़ी अपनी बाइक को घर के अंदर लाने के लिए जैसे ही गले में निकला तो बाहर विकास और बेटू प्रदीप और राज सिंह घात लगाए हुए बैठे थे। पवन ने बताया कि प्रदीप और राज सिंह ने उसके भाई पंकज को पकड़ लिया और विकास ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने के बाद जब उसके भाई ने शोर मचाया तो वह अपने परिजनों के साथ बाहर निकला। उनको आता देख प्रदीप राज सिंह और विकास उर्फ बिट्टू मौके से भाग गए।
चाकू लगने से उसके भाई के शरीर से खून बह रहा था और गंभीर रूप से घायल हो चुका था। गंभीर रूप से घायल पंकज को वह तुरंत ही अपने परिजनों के साथ उपचार के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ईशापुर खेड़ी में हत्या की सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस Gohana अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। पुलिस और फोरेंसिक की टीम गांव में पहुंचे जहां पर पंकज और तीनों आरोपितों के बीच झगड़ा हुआ था और पंकज का चाकू मारकर murder किया गया था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पर पड़े पंकज के खून के धब्बों के निशान के सबूत व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए।
पुलिस ने मृतक के भाई पवन की शिकायत के आधार पर गांव ईसापुर खेड़ी निवासी प्रदीप पुत्र राज सिंह, राज सिंह और विकास उर्फ बिट्टू के खिलाफ Murder Case दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने ( Haryana Weather Change ) वाला है। बदलते मौसम में बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आने से बीमार हो सकते हैं वहीं युवाओं के सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लोगों को अपनी सहित का ख्याल रखना चाहिए और बीमार होने पर तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क कर अपना चेकअप करवाना चाहिए। अभी हरियाणा में धान की कटाई ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि आसमान में स्माग की चादर छाने लगी है। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।
हरियाणा में बदलेगा मौसम मौसम का मिजाज
हरियाणा में अब तक जिनके समय गर्मी ने लोगों के पसीने छुटाए हुए थे लेकिन 28 तारीख की रात को Haryana Weather Change होगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बंगाल की खाड़ी और राजस्थान के ऊपर एन एस एस बनने से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। हरियाणा में देखने को मिलेगा। दिन के समय जहां पर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था वह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
Haryana Weather Change की वजह से पहाड़ों की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं में ठंडक की वजह से रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जो लोग बाहर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उनकी सेहत पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है। अंबाला में रविवार की सुबह हल्की ओस के साथ स्माग की चादर भी देखने को मिली। जो आने वाले दिनों में हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर को अपने चपेट में ले सकता है।
Haryana Weather Change : बदलते मौसम से रखें सहेत का ख्याल
स्माग की चादर से दमा और सांस के रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और उनकी तबीयत बिगड़ सकती है। ऐसे में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए ताकि उनकी सहित बिगड़ने से पहले उन्हें उपचार मिल सके। बदलते मौसम की वजह ( Haryana Weather Change ) से छोटे बच्चों में भी बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि वह समय रहते अपने बच्चों की उचित देखभाल करें और तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। आने वाले दिनों में प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में नौजवानों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।
ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने जरुरी काम निपटने के बाद अपने घरों में ही रहे। वही वाहन चालकों को भी अब सड़कों पर बहुत ही संभल कर चलना होगा। क्योंकि स्माग की चादर से सड़क पर वाहनों की रफ्तार को कम कर देगी। धुंध और स्माग की वजह से पिछले कुछ सालों में सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इस संबंध में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदनलाल खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसका प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। इसके असर से हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके प्रभाव से रातें ठंडी होने की संभावनाएं बन रही है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। क्योंकि लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है।
Sonipat Latest News Today : सोनीपत जिले के सरकारी स्कूल में स्कूल में ही पढ़ने वाले एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू ( Student attack with knife ) मार दिया। चाकू लगते ही खून से लथपथ होकर छात्र जमीन पर गिर पड़ा और अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में ले जाएगा जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि आखिर स्कूल में क्या हुआ कि कक्षा में कुरुक्षेत्र का मैदान बन गया।
गढ़ी ब्राह्मण स्कूल की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव गढ़ी ब्राह्मण किसी सरकारी स्कूल में ककरोई रोड के रहने वाला 15 वर्षीय अमन 9 कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। अमन के साथ उसके अन्य सहपाठी भी स्कूल में आए हुए थे और हर रोज की तरह सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि इसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले आशीष और सौरभ की आपस में लड़ाई हो गई। जिस समय आशीष और सौरव के बीच लड़ाई हुई उसे समय क्लास में कोई अध्यापक नहीं बताया जा रहा। सभी छात्र दोनों की लड़ाई का मजा ले रहे थे लेकिन अमन दोनों को झगड़ते हुए नहीं देख पाया और वह बीच बचाव करने पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही अमन ने आशीष और सौरभ को अलग-अलग किया तो सौरव ने चाकू निकालकर अमन के पेट ( Student attack with knife ) में घोंप दिया। चाकू लगते ही अमन खून से लथपथ होकर क्लास रूम के फर्श पर गिर गया। अमन को चाकू मारने के बाद आरोपित छात्र सौरभ मौके से भाग गया। कक्षा में मौजूद अन्य छात्रों ने इसकी सूचना अध्यापकों को दी। अध्यापक तुरंत ही अमन को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों को दी। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने अमन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है। ( Student attack with knife ) छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और जो अभी बोलने की स्थिति में नहीं है कि असल में क्लास में क्या हुआ था। पुलिस छात्र के हौंश में आने का इंतजार कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। स्कूल में छात्र पर हुए चाकू से हमले में स्कूल की सुरक्षा कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिरकार क्लास में छात्रों के बीच खूनी खेल चल रहा था और अध्यापक उस समय क्या कर रहे थे। इससे पहले हिसार जिले के गांव बास में एक प्राइवेट स्कूल में स्कूल संचालक की स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने सब कुमार का हत्या कर दी थी।
Gohana News Today : गोहाना के बरोदा थाने के मातंड गांव के शराब के ठेके के संचालक ( Sharab Thekedar ) पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि यह हमला ठेके के साथ की दुकान के दुकानदार ने उधार की शराब की पेमेंट मांगने पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। पुलिस ने संचालक के बयान पर 4 नामजद समेत विभिन्न अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
गोहाना के बरोदा थाना पुलिस को दी शिकायत में सुनील उर्फ नानू पुत्र राम मेहर ने बताया कि वो गांव मातंड का रहने वाला है। उसने इसी गांव का शराब का ठेका ले रखा है। ठेके साथ में प्रवीण पुत्र राम मेहर ने कोल्ड ड्रिंक और नमकीन की दुकान कर रखी है। सुनील ने बरोदा थाने की बुटाना गांव स्थित पुलिस चौकी को दिए बयान में कहा कि प्रवीण उसके शराब के ठेके से उधार शराब लेकर जाता है। वह 12 सितम्बर की रात के 11 बजे प्रवीण से शराब के बकाया पैसे मांगने गया। इस पर प्रवीण उससे गाली-गलौज करने लगा।
Sharab Thekedar के अनुसार बाद में जब वह अपने ठेके के बाहर रखे बैंच पर राजबीर पुत्र हरिराम, प्रदीप पुत्र जयपाल और ठेके के सेल्समैन दीपक पुत्र महेंद्र के साथ बैठा हुआ था, तब वहां प्रवीण के साथ अमन और अंकुश पुत्रान सुनील, सावन पुत्र राजेश और करीब 3 अज्ञात लड़कों के साथ आया।
आरोपी उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे। जब दीपक और राजबीर ने बचाने की कोशिश की, तब उनके साथ भी मारपीट की गई। Sharab Thekedar सुनील का आरोप है कि उस पर गंडासों से भी वार किए। परिजन उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि असल में मामला उधार पर दी गई शराब के पैसों का है या कोई अन्य रंजिश में आरोप लगाए गए हैं। ये सच्चाई तो पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सही साफ हो पाएगी कि सुनील पर हमला हुआ है या नहीं।
Sonipat CIA-1 caught consignment of illegal liquor
Sonipat Latest News : सोनीपत क्राइम यूनिट वैस्ट (सी.आई.ए. 1) पुलिस ने अवैध शराब तस्करी ( illegal liquor ) के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। आरोपी की पहचान राकेश निवासी भठगांव के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित निवासी नकलोई और रवि निवासी बालन्द (रोहतक) सांझेदारी में अवैध शराब ( illegal liquortaskar ) बेचने का काम करते हैं। उन्होंने भट्ठगांव-नकलोई रोड पर स्थित नरेश बालाजी भट्ठे की झुग्गियों में शराब छिपाकर रखी हुई है और उसकी निगरानी के लिए राकेश को तैनात किया गया है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से राकेश को काबू कर लिया। उसकी निशानदेही पर झुग्गियों की तलाशी में अलग अलग ब्रांड की कुल 209 पेटियां शराब बरामद हुई। इनमें अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां, स्टार गोल्ड की 50 पेटियां, व्हिस्की की 73 पेटियां, देशी शराब जन्नत मस्त संतरा की 21 पेटियां, इम्पायर नं. 1 मोटा संतरा की 25 पेटियां, दिलबर संतरा की 3 पेटियां और फैल्कन संतरा की 12 पेटियां illegal liquor शामिल हैं।
बरामद खेप में 148 पेटियां अंग्रेजी शराब और 61 पेटियां देशी शराब ( illegal liquor ) की पाई गईं। आरोपी किसी भी प्रकार का लाइसैंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह शराब अंकित और रवि द्वारा लाई गई थी। क्राइम यूनिट वेस्ट की जांच टीम ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर थाना सदर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Sonipat latest News : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव राजपुर में रविवार की रात को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या ( Sonipat Rajpur youth murder ) कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्लांट को लेकर चल रहे विवाद में युवक नशे में नंबरदार के घर में घुस गया तो नंबरदार और उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी। इश्क सूचना मिलती है सोनीपत पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या: प्लॉट विवाद में नंबरदार और साथियों पर हत्या का आरोप
राजपुर गांव में पड़ा शक्ति का शव।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के राजपुर में रविवार सोमवार की रात को गांव का ही रहने वाला शक्ति नशे की हालत में गांव के नंबरदार विजेंद्र के मकान में घुस गया। वहां पर शक्ति का विजेंद्र और उसके परिवार के साथ झगड़ा हो गया जिसके बाद विजेंद्र और उसके साथियों ने शक्ति पर लाठी डंडों और हथियारों से हमला ( Sonipat Rajpur youth murder ) कर दिया। इस हमले में शक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
सोनीपत पुलिस ने Sonipat Rajpur youth murder की सूचना ऊंच अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी मिल रही है कि मृतक शक्ति के ताऊ रमेश ने विजेंद्र नंबरदार को अपना एक प्लाट बेच दिया था। लेकिन शक्ति इस प्लांट को खाली करने के लिए नंबरदार पर दबाव बना रहा था और इसी को लेकर दोनों के बीच प्लाट विवाद चल आ रहा था। मृतक शक्ति किसी मामले में जेल में बंद था और वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपियों का मृतक पर आरोप है कि वह शराब के नशे में विजेंद्र नंबरदार के घर में घुस गया और वहां पर झगड़ने लगा।
दरअसल मामला क्या है पुलिस इसकी जांच करने में लगी हुई है। क्या बिजेंदर नंबरदार और उसके साथियों ने शक्ति की हत्या की है और क्या शक्ति विजेंद्र नंबरदार के घर में घुसा था या नहीं इस मामले की भी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है कि क्या रमेश ने जो प्लांट भेजा था उसमें शक्ति का भी कोई हिस्सा था या शक्ति उसे पर कब्जा लेने के लिए नाजायज तरीके से दबाव बना रहा था। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है और उसके परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।