सोनीपत के ताजा समाचार हिंदी में पढ़ें Sonipat News today in Hindi, Sonipat Abtak में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
Sonipat News – सभी गांवों की कमेटी बनाकर महापंचायत बुलाने का निर्णय, मंदिर बचाने की उठी आवाज
सोनीपत राठधना गांव के मंदिर को गिराने ( Case of demolition of temple of Rathdhana ) के नगर निगम द्वारा जारी नोटिस के विरोध में रविवार शाम लिवासपुर गांव की जाट चौपाल में पंचायत ( Livaspur Panchayat ) आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाहरा सरोहा खाप के उपप्रधान रोहताश राणा ने की। पंचायत में आसपास के गांवों से दर्जनों गण्यमान्य लोग शामिल हुए और एक स्वर में मंदिर के समर्थन में खड़े होने का संकल्प लिया।
Case of demolition of temple of Rathdhana Sonipat News
पंचायत में तय किया गया कि जल्द ही सभी गांवों में मीटिंग कर जनभावना को जोड़ा जाएगा और फिर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। साथ ही, मंदिर की सुरक्षा और समर्थन के लिए गांवों की एक संयुक्त कमेटी भी बनाई जाएगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाया जा सके। ( Sonipat latest News in Hindi )
मीटिंग में लिवासपुर से दयानंद फौजी, जयनारायण, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, मास्टर सतीश शर्मा, बलराज सरोहा, राजेश सरोहा, सिद्धू सरोहा, दीपक सरोहा, प्रदीप, भगत सिंह, डॉ. भीम सरोहा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। गौ रक्षा दल के मनीष राय की टीम ने भी बैठक में पहुंचकर समर्थन जताया।
इसके अलावा गांव जाट जोशी से भूतपूर्व प्रधान साहब सिंह, उमेद हुड्डा, राजेंद्र हुड्डा, कृष्ण हुड्डा, सुल्तान सिंह, सतीश, नरेंद्र मलिक, जसबीर हुड्डा और जयवीर हुड्डा ने भी बैठक में भाग लिया। फाजिलपुर से राजकुमार राणा और गढ़ शहजानपुर से रोहताश राणा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक मंदिर गिराने का नोटिस नगर निगम द्वारा सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। पंचायत में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ( Sonipat News Abtak )
सोनीपत के गांव खंदराई में बारात की पिटाई, घायल दुल्हा पहुंचा अस्पताल, Gohana Hospital Mein Shaadi
सोनीपत जिले के गांव खंदराई में महेंद्रगढ़ से आई बारात की पिटाई कर दी गई। इस मारपीट में दूल्हे सहित बारात में आए हो गए और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामला बिगड़ता देख गांव के बुजुर्गों ने बीच का रास्ता निकाला और गोहाना के सरकारी अस्पताल में ही शादी (Gohana Hospital Mein Shaadi ) की रस्में अदा की गई। गोहाना के नागरिक अस्पताल से ही दुल्हन की विदाई की गई। तब जाकर मामला शांत हुआ।
Barat Per Hamla – सोनीपत जिले के खंदराई गांव में बारातियों पर दुल्हन के मौसेरे भाई ने साथियों सहित किया हमला
सोनीपत जिले के गांव खंदराई की रहने वाली एक युवती का रिश्ता महेंद्रगढ़ के जाजपुर गांव के युवक के साथ तय किया गया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक लड़की के परिजन सगाई के रस्में अदा करने के लिए शुक्रवार को दूल्हे के घर गांव जाजपुर गए थे। लड़की के परिजनों के साथ उसकी मौसी का लड़का भी सगाई में गया हुआ था कि वहां पर दूल्हे के युवा साथियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। दुल्हन के मौसेरे भाई ने इस बात को लेकर ठान लिया कि जब बारात आएगी तो वह इस बात का बदला उनसे लेगा। शादी की तारीख रविवार 6 जुलाई रविवार शाम को तय की गई थी। ( Haryana News Abtak )
ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची बारात, अचानक दुल्हे सहित Barat per hamla
दूल्हा पक्ष के किसी भी सदस्य के मन में शुक्रवार को हुई बात को लेकर अंदेशा नहीं था कि इस छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा। सब नाचते गाते हुए जाजपुर से बारात में सोनीपत जिले के गांव खंदराई पहुंचे। लड़की के परिजनों ने भी बारात की आव भगत के लिए पूरा प्रबंध किया हुआ था। जहां पर लड़की के परिजनों द्वारा बारात को ठहराया गया, वहां पर दुल्हन की मौसी का लड़का अपने साथियों के साथ पहुंच गया और बारात में आए बारातियों पर हमला ( Barat Per Hamla ) कर दिया। हमलावरों ने दूल्हे को भी नहीं बक्शा और हमले में दूल्हा भी घायल हो गया। ( Gohana latest News in Hindi )
दुल्हे सहित बाराती अस्पताल में भर्ती
बारात में आए बुजुर्ग घायलों को लेकर गोहाना के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए भर्ती करा दिया। दुल्हन और दुल्हन के परिजन बारात के दरवाजे पर आने का इंतजार करते रहे लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जब कोई नहीं आया तो दुल्हन के परिजनों को पता चला कि दुल्हन की मौसी के लड़के ने बारातियों पर हमला कर दिया है और वह सब घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं।
दुल्हन और उसके परिजन करते रहे वरमाला के लिए इंतजार
दुल्हन पक्ष के लोग शादी के रस्में पूरी करने के लिए दूल्हे और उसके परिजनों को लेने अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्होंने सब मना कर दिया कि अब यह शादी नहीं हो सकती। क्योंकि सगाई के दौरान हुई छोटी सी बात को लेकर उन सबके साथ मारपीट कर अस्पताल पहुंचा दिया है। बात बिगड़ गई और इस बात का कोई तोड़ नहीं निकल रहा था। जैसे ही इस बात का पता खंदराई गांव के बुजुर्गों को लगा तो उन्होंने मोर्चा संभालते हुए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दूल्हे और उसके साथ आए बारातियों से बातचीत की। सब ने दुल्हन के गांव खंदराई जाने से मना कर दिया।
खंदराई गांव के बुजुर्गों ने निकाला बीच का रास्ता
उन्होंने दूल्हे पक्ष की बात सुनने के बाद फैसला लिया कि दुल्हन पक्ष के दुल्हन को लेकर अस्पताल में आएंगे और यहीं पर जयमाला सहित शादी की अन्य रस्में अदा की जाएंगी। इस बात पर दूल्हा पक्ष के लोग भी सहमत हो गए और दूल्हा भी मान गया। कुछ समय के बाद दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन को लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे।
गोहाना अस्पताल परिसर में शादी की रस्में
दुल्हन के अस्पताल में पहुंचने के बाद दूल्हा दुल्हन ने अस्पताल परिसर में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाई और उसके बाद Gohana Hospital Mein Shaadi की दूसरी रस्में अदा की गई। यह सब रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई भी अस्पताल से की गई। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ और दुल्हन पक्ष के लोगों ने राहत की सांस ली। अस्पताल में हुई शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
PM-Kusum scheme के तहत सोलर पैनल लगाने के नाम पर ठगी
सोनीपत जिले के सफियाबाद गांव के एक किसान को PM-Kusum scheme के तहत सोलर पैनल दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 81 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने इस मामले में थाना कुंडली पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Sonipat Fraud News in Hindi )
सफियाबाद के रामदिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अप्रैल 2025 में पीएम-कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए अपने मोबाइल से आनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के चार-पांच दिन बाद उसके पास कुलविंद्र नाम के व्यक्ति की काल आई, जिसने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा बताते हुए योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। आरोपित के कहने पर रामदिया ने अपने जरूरी दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए।
रामदि या का आरोप है कि ठगों ने रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की, जिस पर रामदिया ने गूगल पे के माध्यम से 4500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद विभिन्न तारीखों में उससे अलग-अलग नामों से काल कर करीब 1.81 लाख रुपये लिए गए। जब रामदिया को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
गोहाना सोनीपत रोड पर Haryana Roadways bus के सामने लहराया पिस्तौल
Haryana Roadways bus के आगे फॉर्च्यूनर सवार दिल्ली के बदमाश को स्टंट बाजी करने और हवा में पिस्टल लहराकर बस सवार यात्रियों को डराना उसे समय महंगा पड़ गया जब बस में सवारी यात्रियों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। उसकी गाड़ी वारदात स्थल से 2 किलोमीटर दूर चलकर और नियंत्रित होकर पलट गई और पुलिस ने उसे पड़कर लिया। आरोपित दिल्ली का रहने वाला है और उसकी गाड़ी से अवैध पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
Haryana Roadways bus के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक ने किए स्टंट, बाल बाल बचे यात्री
सोनीपत-गोहाना रोड पर सोमवार को एक युवक ने फार्च्यूनर से हरियाणा रोडवेज की बस के आगे स्टंटबाजी की और हथियार लहराकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिगा है। आरोपित शराब के नशे में धुत था। पिस्तौल कानपुर की बनी हुई है और इसका लाइसेंस भी आरोपित के पास नहीं मिला। ( Latest Gohana News in Hindi )
Haryana Roadways bus चालक ने पुलिस को दी शिकायत
रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी अड़ाकर स्टंट बाजी करने और पिस्तौल लहराते का आरोपित संजय खान पुलिस हिरासत में।
जींद डिपो में कार्यरत रोडवेज चालक सियाराम ने थाना सदर पुलिस को बताया कि वह 30 जून को परिचालक राकेश के साथ बस लेकर जींद से वाया गोहाना सोनीपत होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जब यह गोहाना-लाठ जोली मार्ग से होते हुए मोहाना गांव पहुंचा गया। रास्ते में एक फाच्यूनर गाड़ी उनकी बस के आगे आ गई और रास्ता रोकने का प्रयास करने लगी। बार-बार हानं देने के बावजूद गाड़ी चालक ने साइड नहीं दी और कभी तेज रफ्तार तो कभी स्पीड कम कर बस के आगे गाड़ी दौड़ाता रहा। ( Gohana News Today in Hindi )
Haryana Roadways bus के आगे पिस्तौल लहराकर डराने व बस से उतरे यात्रियों को कुचलने का प्रयास
गांव बादशाहपुर माच्छरी के पास फार्च्यूनर चालक ने खिड़की से हाथ निकालकर पिस्तौल लहराकर हमें डराने का प्रयास किया गया। जब चालक ने रत्नगढ़ के पास सवारी उतारी और फार्च्यूनर को रोकने का प्रयास किया तो यात्रियों को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार में बस की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इसके चपेट में आने से एक बाइक सवार और कार सवार बाल बालबच गए। ( Sonipat latest News in Hindi )
कुछ दूरी पर जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा पलटी
रत्तगढ़ से करीब दो किलोमीटर दूर सोनीपत-गोहाना रोड पर फार्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान मौके पर रोडवेज बस व सवारी भी पहुंच गई और पुलिस को डायल 112 नंबर पर काल कर बुलाया गया। पुलिस ने आरोपित को काबू किया और थाना सदर ले गई। ( Gohana latest News in Hindi )
Haryana Roadways bus चालक ने दिखाई समझदारी
रोडवेज चालक व परिचालक ने समझदारी से काम लिया और बड़े हादसे होने से यात्रियों को बचाया है। लेकिन रोडवेज कर्मियों के साथ इस तरह की घटना होने से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि कोई अन्य इस तरह की हरकत न करें।
अनूप लाठर, राज्य कार्यकारी प्रधान, रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणारोडवेज
जांच अधिकारी एएसआइ संजय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक की पहचान दिल्ली के मोहम्मद संजय खान के रूप में हुई है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपित के पास हथियार लाइसेंसी है या अवैध। साथ ही बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी से स्टंट करना और पिस्तौल लहराने के पीछे उसका मकसद क्या था इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस संबंध में एसीपी जीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के चालक की शिकायत और इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। यदि हथियार अवैध पाया गया तो आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर पिस्तौल का लाइसेंस मिला तो उसका लाइसेंस रद्द करवाने की सिफारिश की जाएगी। पुलिस आरोपित को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में लगी हुई है।
Sonipat Gohana पेट्रोल पंप पर बाइक की टंकी फूल करवा बिना पेमेंट किए भागने का मामला
Gohana News : गोहाना शहर के Jio petrol pump पर बाइक सवार 2 युवक पैट्रोल से टंकी फुल करवा ली और बिना पैसे दिए सेल्समैन को धक्का देकर भागने लगे। सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों को काबू कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से हथियार बरामद हुए। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर दोनों को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया।
गांव सिकंदरपुर माजरा के रहने वाले सचिन ने बताया कि वो रोहतक बाईपास के निकट स्थित जियो पैट्रोल पंप Gohana पर सेल्समेन का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10:20 बजे 2 युवक बाइक पर पंप पर पहुंचे। युवकों ने उसे बाइक की टंकी फुल करने के लिए कहा। उनके कहे अनुसार उसने पैट्रोल से टंकी फुल कर दी और 800 रुपए मांगे।
पीछे बैठे युवक ने उसे धक्का मारा और बाइक को लेकर भागने लगे। उसने पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया। उसके साथी सूरज ने भागकर दूसरे युवक को बाइक सहित पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान गांव कथूरा के वीरेंद्र उर्फ मोनू पुत्र आजाद और वीरेंद्र उर्फ बिल्लू पुत्र धर्मबीर के रूप में बताई। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने तलाशी ली तो वीरेंद्र पुत्र धर्मबीर के पास एक पिस्तौल और दूसरे युवक के पास 2 कारतूस मिले। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Sonipat Police Female SI caught red handed taking 60 thousand bribe
Sonipat Police Sub Inspector मंजू देवी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
Sonipat police News : हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाते हुए एसीबी की टीम में सिविल लाइन थाना में तैनात महिला एएसआई 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। एसीबी की टीम ने महिला उप निरीक्षक मंजू देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला उप निरीक्षक एक व्यक्ति से उसका मुकदमा कैंसिल करने की आवाज में रिश्वत मांग रही थी।
Sonipat Police की जांच अधिकारी मंजू देवी ने मांगी रिश्वत
रोहतक एसीबी टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि वह सन् 2023 में Gajraj Hospital Gohana में नौकरी करता है। उसके साथ ही नरेश पत्नी मंजीत भी नौकरी करती थी। एक साथ काम करने की वजह से दोनों में अक्सर बातचीत होती थी। काफी समय से एक साथ काम करने की वजह से दोनों में अक्सर पैसे का लेनदेन भी होता रहता था। इसी दौरान नरेश ने उससे 6 लाख रुपए उधार लिए थे और कुछ समय बाद वापस करने की बात कही थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी नरेश ने उसके पैसे वापस नहीं किए। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो नरेश ने पैसे देने से मना कर दिया। ( Latest Sonipat News in Hindi )
Rohtak ACB ने रुपए देने के लिए भेजा Sonipat
पीड़ित ने एसीबी की टीम को बताया कि उसके खिलाफ नरेश ने सिविल लाइन थाना सोनीपत में मुकदमा दर्ज करवा दिया और इस मुकदमे की जांच उपन्यास मंजू देवी को सौंपी गई। जब मंजू देवी के सामने इस मुकदमे से संबंधित सारी सच्चाई सामने आए तो उसके खिलाफ दर्ज केस को कैंसिल करने के एवज में रिश्वत मांगी।
रोहतक एसीबी टीम को दी शिकायत
जांच अधिकारी मंजू देवी ने उससे 60 हजार रुपए रिश्वत मांगी। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत एसीबी की टीम को करने के बाद छापेमार टीम का गठन किया गया। टीम ने पीड़ित व्यक्ति को नोटों पर पाउडर लगाकर और उन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर करवा के जांच अधिकारी मंजू देवी को देने के लिए भेज दिया। ( Rohtak ACB Teem Raid News )
जांच अधिकारी मंजू देवी रिश्वत देने पीड़ित को बुलाया सिविल लाइन थाना सोनीपत
जब पीड़ित ने जांच अधिकारी मंजू देवी से बातचीत की तो उसने पैसे देने के लिए उसे सिविल लाइन थाना सोनीपत में बुला लिया। पीड़ित पैसे लेकर सिविल लाइन थाना सोनीपत पहुंच और उप निरीक्षक मंजू देवी को 60 हजार रुपए बतौर रिश्वत के तौर पर दे दिए। जैसे ही मंजू ने पैसे अपने हाथ में लिए तो पीड़ित ने इसका इशारा एसीबी की टीम की तरफ कर दिया।
पीड़ित का इशारा मिलते ही रोहतक एसीबी ने सब इंस्पेक्टर मंजू देवी को दबौचा
ईशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उप निरीक्षक मंजू देवी को दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत के तौर पर लिए गए 60 हजार रुपए बरामद किए गए। जब आरोपित उप निरीक्षक मंजू देवी के हाथ डलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए और जब नोटों की जांच की गई तो वह वही नोट मिले जो ऐसे भी की टीम ने हस्ताक्षर करवा कर पीड़ित व्यक्ति को रिश्वत के रुपए देने के लिए दिए थे। एसीबी की टीम ने आरोपित उप निरीक्षक महिला उप निरीक्षक मंजू देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Haryana : टावर के नीचे की जमीन का मिलेगा तय रेट से दोगुना मुआवजा
Haryana News : हरियाणा में बिजली के टावर लगने वाली जमीन का किसानों को दोगुना मुआवजा मिलेगा। हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बिजली लाइन (तारों) के नीचे के क्षेत्र और तीन फसलों के नुकसान की भरपाई का भी अलग से मुआवजा दिया जाएगा। एसडीएम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में राजस्व विभाग और पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के साथ आपसी तालमेल करके यथाशीघ्र बिजली लाइन के कार्य को लगवाना सुनिश्चित करें।
Haryana : तारों के नीचे 46 मीटर क्षेत्र की भी होगी भर
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर जहां टावर लगेगा वहां और इसके चारों ओर एक मीटर की दूरी तक तय रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा एक टावर से दूसरे टावर के बीच तारों के नीचे 46 मीटर चौड़ाई तक आ रही जमीन और तीन फसलों की भरपाई का भी उचित मुआवजा किसानों को मिलेगा। ( Tosham News in Hindi)
Haryana में किसानों को पूरी जानकारी देकर किया जाएगा काम
Haryana राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ तालमेल करके मुआवजा राशि को लेकर किसानों को अवगत करवाएं। पूरी जानकारी देकर निर्बाध रूप से बिजली के खंभे लगवाने का कार्य करें। पावर ग्रिड द्वारा बिजली की बड़ी लाइन सिवानी से सोनीपत तक लगाई जा रही है। ( Bhiwani latest News in Hindi )
तोशाम एसडीएम ने दी किसानों को राहतभरी सूचना
तोशाम एसडीएम डा. अशवीर सिंह नैन ने कहा कि सिवानी से सोनीपत जा रही लाइन को लेकर बिजली के टावर लगने वाली जमीन का किसानों को दोगुना मुआवजा मिलेगा। ( Abtak Tosham SDM mitting News )
राजस्व विभाग को दिए गए ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश
एसडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों को आनलाइन राजस्व संबंधी रिकार्ड, किसानों का आबियाना माफ करने, तमान संबंधी केसों तथा जमीन के आपसी तकसीम के केसों और नक्शा क, ख, गिरदावरी इजराय, निशान देही आदि कार्य निर्धारित समय पर करने के भी दिशा निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में नायब तहसीलदार संजय शर्मा, बिजेंद्र गारनपुरा, पावर ग्रिड और राजस्व विभाग के अधिकारी, कानूनगो, पटवारी उपस्थित रहे। ( Abtak Haryana News )
Jewellery worth lakhs stolen from Jeevan Nagar Model Town PNB Bank, Sonipat.
PNB Bank Sonipat: मॉडल टाउन से जीवन नगर जा रहे दंपति के जेवरात चोरी
Sonipat News Today : सोनीपत जीवन नगर के एक दंपती से दो महिलाओं ने ई-रिक्शा में लाखों रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिए। ठग महिलाओं ने ई-रिक्शा के टायर में चुन्नी आने का बहाना बनाकर दंपती का ध्यान भटकाया और बैग में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घर पहुंचने पर जब बैग की जांच की गई, तो गहने गायब मिले। पीड़ित ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है।
जीवन नगर के दंपति माडल टाउन स्थित पीएनबी बैंक के लाकर से गहने निकालकर घर लौट रहे थे। इनमें से कुछ गहने उन्होंने नए बनवाए थे। दोनों बैंक से निकलकर ई-रिक्शा में सवार हुए, तभी दो महिलाएं भी उसी रिक्शा में बैठ गईं। इनमें से एक महिला ने पीड़िता से कहा कि उसकी चुन्नी ई-रिक्शा में आ सकती है। जैसे ही पीड़िता ने चुन्नी ठीक करने के लिए ध्यान हटाया, दूसरी महिला ने कपड़े का सहारा लेकर बैग से गहने निकाल लिए और कुछ ही देर में दोनों महिलाएं ई-रिक्शा से उतरकर चली गईं।
घर पहुंचने के बाद जब दंपति ने बैग की जांच की तो उसमें से गहने गायब मिले। पीड़िता के अनुसार, चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपित महिलाओं की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और उनके गहने बरामद किए जाएं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Gang involved in breaking into closed houses busted in Sonipat Haryana
Sonipat Haryana : चोर से 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात व 12 हजार नकद बरामद
Haryana NewsToday : क्राइम यूनिट सैक्टर-27 सोनीपत की टीम ने बंद घरों में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को परिजनों की मौजूदगी में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से लगभग 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 12 हजार नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान रवि उर्फ बड़का पुत्र शंकर निवासी शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर (बिहार) हाल निवासी कोट मोहल्ला, सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी व उसके साथी ने आदर्श नगर निवासी नवीन के घर को उस वक्त निशाना बनाया जब वे परिवार सहित हरिद्वार गए हुए थे। नवीन ने पुलिस को बताया कि 16 जून की रात वह परिवार सहित हरिद्वार गया था और 18 जून की शाम जब घर लौटा तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ लाख नकद चोरी हो चुके थे। ( Latest Sonipat News in Hindi )
थाना सैक्टर-27 में मामला दर्ज होने के बाद क्राइम यूनिट सैक्टर-27 के इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार ने आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने 2 अन्य चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान, 1 बाइक और घटना में प्रयोग किया व्हील पाना भी बरामद किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। ( Sonipat chor Gang News )
क्राइम यूनिट की तत्परता से चोरी के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आमजन से अपील है कि लंबे समय के लिए घर छोड़ने से पहले सुरक्षा उपाय अपनाएं और स्थानीय पुलिस को भी सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
अजीत, सहायक पुलिस आयुक्त, सोनीपत।
त्यौहार और छुट्टियों में सक्रिय होते हैं चोरी के गिरोह
पुलिस के मुताबिक बंदघरों को निशाना बनाने वाले गिरोह छुट्टियों, त्यौहारों और गर्मी की छुट्टियों के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। जब लोग परिवार सहित यात्रा पर निकलते हैं, तब ये गिरोह सुनसान कॉलोनियों में घरों की रेकी कर ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि घर छोड़ने से पहले आस-पास के लोगों या पुलिस चौकी को सूचित करें, सी.सी.टी.वी. लगवाएं और कीमती सामान बैंक लॉकर में रखें। इससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है। ( Abtak Haryana News )
Sonipat News :Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology Sonipat (DCRUST) के सूखे स्विमिंग पूल में छह करोड़ रुपये की राशि डूब गई है। वर्ष 2018 में बनाए गए इस पूल के निर्माण पर साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन तैयार होने के पांच साल बाद भी इसका लाभ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को नहीं मिल पाया है। निर्माण के ददैौरान ही सस्ते वाटर फिल्टर लगाने के घोटाले के बाद से इसके भवन पर ताला लगा दिया गया है, जिससे भवन व पूल कंडम हो चुका है। घोटाले की दहशत इतनी है कि सात साल में दो वीसी बदले लेकिन किसी भी वीसी ने पूल को शुरू करने की हिम्मत नहीं जुटाई। अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को घोटाले की जांच सौंपी गई है।
Rs 6.5 crore drowned in the dry swimming pool of DCRUST Sonipat News
यूनिवर्सिटी प्रबंधन अब पूल को शुरू करने की बात कह रहा है। डीक्रस्ट में विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए वर्ष 2018 में स्विमिंग पूल निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इसके बाद तीन अप्रैल, 2021 को आरटीआइ एक्टीविस्ट पीपी कपूर ने एंटी करप्शन ब्यूरो में डीक्रस्ट में स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य में किए गए घोटाले की शिकायत की थी। उसी शिकायत पर अब चार वर्ष बाद एसीबी ने जांच शुरू की है।
शिकायत में बताया गया कि स्विमिंग पूल निर्माण में सस्ते वाटर फिल्टर लगाकर घोटाला किया गया है। निर्माण ठेकेदार ने पूल में पौने 10.82 लाख रुपये की बजाय 3.20 लाख रुपये के वाटर फिल्टर लगाए जबकि उसने बिल 10.82 लाख रुपये के हिसाब से ही लगाए। पूल में तीन वाटर फिल्टर लगाए गए थे। पूल निर्माण में 23 लाख रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया था। पूल बनाने में छह करोड़ रुपये की लागत आई थी।
चार गुना रेट लगाए गए
शिकायत के अनुसार निर्माण कंपनी ने स्विमिंग पूल में 9,60,000 रुपये के वाटर फिल्टर लगकर इनकी लागत 32,86,522 रुपये दिखाते हुए 23 लाख रुपये का घोटाला किया। घोटाले की शिकायत होते ही ठेकेदार की 40 प्रतिशत पेमेंट रोक दी गई। शिकायत में आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल निर्माण का ठेका देते समय मिलीभगत करके बनाए गए डिटेल्ड नोटिस इनवाइटिंग टेंडर में भी अधिकतर आइटमों के रेट बाज़ार से चार गुने तय कर दिए। फिर डीएनआइटी के इन्हीं रेटों से पीवीसी पाइप, वाल्व बैटरी, वाटर फिलिंग पंप जैसी आइटमों पर मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा भुगतान कर घोटाला किया गया। स्विमिंग पूल के निर्माण पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। पांच वर्ष पहले निर्माण पूरा होने के बावजूद पूल बिना उपयोग के पड़ा है और जर्जर हो रहा है। इस पर ताले लटके हुए हैं।
जिम्मेदार हो चुके हैं रिटायर
शिकायतकर्ता पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता बलबीर श्योककंद की अहम भूमिका है, इसीलिए श्योकंद ने शिकायत वापस कराने के लिए उन पर भारी दबाव बनाते हुए हर हथकंडा अपनाया था, लेकिन उन्होंने इसकी जांच के लिए पूरा जोर लगाया। अब श्योकंद रिटायर हो चुके हैं। वहीं एसीबी ने इसकी जांच शुरू की है।
लंबे समय से पूल के भवन पर ताला लगे होने से स्विमिंग पूल व भवन में काफी काम कराया जाना है। अब हम इसे शुरू करने का टेंडर जारी करने पर विचार कर रहे हैं। टेंडर का बेस प्राइज कितना होगा, इस पर टीम काम कर रही है। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर पूल को शुरू कराया जाएगा ताकि यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके ।
Sonipat Gohana area village Khandrai Woman was attacked after entering her house
Gohana News: सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के खंदराई गांव में एक महिला के साथ उसके घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सुनीता पत्नी चांद खंदराई गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी चांद ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सुनील पुत्र रमेश, उसकी मां कुल्फी और बहन सीमा जबरन उसके घर में घुस आए। तीनों आरोपियों ने उससे झगड़ा करते हुए गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। उसे तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद में तीनों आरोपी वहां से भाग गए।
जब परिजन घर पहुंचे तो सुनीता चोटिल हो रही थी। उसको इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। वहां से उसे गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मैडिकल कॉलेज के अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों पर केस दर्ज कर लिया।
Haryana Weather Alert : हरियाणा में मौसम शनिवार को करवट लेगा और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। बारिश की एक्टिविटी मानसून के पहुंचने से पहले होने वाली प्री-मानसून की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस बार हरियाणा में बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की से भी बारिश की गतिविधियां होगी जिससे हरियाणा में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हरियाणा के 13 जिलों में जारी किया है।
Pre-monsoon will be active in Haryana today, weather department alert
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून ( Haryana mein mansun ki entry ) उत्तर प्रदेश और राजस्थान दोनों तरफ से प्रवेश करेगा। जिससे पश्चिमी और पूर्वी हवाई टकराने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। क्योंकि पिछले काफी समय से हरियाणा में अरब सागर की तरफ से आने वाले मानसून की एंट्री नहीं हुई थी और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून की रफ्तार हरियाणा आते-आते धीमी पड़ जाती थी। जिसकी वजह से हरियाणा के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिलती थी। लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से आने वाली नमी की हवाओं से मानसून का अंत ताजा पहले ही मौसम विभाग लग रहा है।
मानसून की एंट्री से पहले अलर्ट, किसानों को राहत देगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में प्री मानसून ( Haryana pari mansun update ) की बारिश होगी और यह बारिश प्रदेश के 13 जिलों में अधिक देखने को मिलेगी तो बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। जून के महीने में काफी सालों बाद मानसून हरियाणा में एंट्री कर रहा है और सामान्य तारीख से करीब एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री हरियाणा में होने वाली है। ऐसे में किसानों के लिए रात की खबर है कि वह समय रहते अपने धान की फसल की रोपाई कर सकते हैं और साथ ही जिन किसानों ने अभी तक अपने खेतों में अन्य फसलों की बिजाई नहीं की है और वह अपने खेतों में सिंचाई करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी राहत भरी खबर है। हरियाणा में पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों का गर्मी और उमस के कारण बुरा हाल है। गर्मी की वजह से हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गई है जिसकी वजह से दिन और रात के समय बिजली के भारी कट लग रहे हैं।
प्रशासन के दावों की बारिश खोल सकती है पोल
बारिश की गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह बारिश के पानी के निकासी के लिए बनाए गए नल और शिवरों की समय रहते सफाई कर ले। इसके लिए 15 जून की तारीख डेडलाइन के रूम में तय की गई थी। इसको लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों से लेकर जिला उपयुक्त ने भी 15 जून तक प्रदेश के सभी शिवराज व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों की सफाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक सप्ताह भी जाने के बावजूद भी धरातल पर इस पर पूर्ण रूप से काम नहीं हो पाया है। पिछले दिनों हरियाणा में हुई बारिश में हिसार, नारनौंद सहित कई शहर जलमग्न हो गए थे और यहां पर गाड़ियां पानी में तैरती हुई नजर आई थी।
हरियाणा में 21 जून को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून को पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम फरीदाबाद, पलवल, झज्जर और मेवात 75 से 100% तक बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है जबकि बाकी बच्चे जिलों में हल्की से मध्य में बारिश हो सकती है।
एक सप्ताह पहले मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून से लेकर 23 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में माध्यम से भारी बारिश हो सकती है लेकिन हिसार फतेहाबाद में हल्की से मध्य में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर हरियाणा में मानसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में एंट्री करता था लेकिन इस बार मानसून हरियाणा में जून के अंतिम सप्ताह में हरियाणा में झमाझम बारिश करेगा।