Liquor contractor murdered by stabbing in Bhigan
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पहले पिलाई शराब फिर चाकू से किया हमला, दोस्तों पर केस दर्ज
हरियाणा न्यूज सोनीपत : सोनीपत जिले के गांव भिगान में देर रात शराब ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। ठेकेदार के चाचा संजय का आरोप है कि उनके भतीजे की हत्या उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के चाचा संजय ने बताया कि 34 वर्षीय अंकित गांव मलिकपुर में शराब ठेका चलाता था। वह अविवाहित था। बृहस्पतिवार की रात को वह दोस्तों के साथ दीपक के मकान की छत पर बैठा था। पुलिस ने उन्हें बताया कि वहां बैठे युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। संजय का आरोप है कि रोहित उर्फ जैला ने अचानक चाकू निकालकर अंकित पर हमला कर दिया। हमले के बाद अंकित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बादरोहित मौके से भाग गया। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और अंकित को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुरथल थाना पुलिस ने संजय के बयान पर रोहित व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय ने अंकित की किसी से रंजिश होने से इन्कार किया है।
पुलिस की चार टीमें गठितः मुरथल थाना के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। पुलिस लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। देर शाम गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।