Sonipat News Today in Hindi: Aashirwad garden murder case update
Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में अपने पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपित पत्नी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है। उसे पति की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। वहीं मृतक के बच्चों को लेने उनके नाना नहीं आए और ताऊ ने बच्चों को साथ ले जाने से इंकार कर दिया। मृतक भाई ने इस मामले में अन्य लोगों के शामिल की संभावना जताई है और सरिता के अवैध संबंध होने का दावा किया है। पुलिस रिमांड के बाद शुक्रवार को आरोपित सरिता को अदालत में पेश किया जाएगा।
Latest News Sonipat marriage place murder case update
वीरवार को पुलिस रिमांड के दौरान सरिता से उसके पति रामकृष्ण की हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। जब उसके दो छोटे बच्चों को उस मिलाया गया तो उसके चेहरे पर ममता नाम की कोई भी परछाई दिखाई नहीं दी। उसने बच्चों को कहा कि नाना के घर चले जाना लेकिन उसके मायके से बच्चों को लेने कोई नहीं आया। उसके बाद कहा कि बड़े पापा के घर रहना और जेल से आकर वह उन्हें ले जाएगी। लेकिन मृतक रामकिशन के भाई रामकिशन के मासूम बच्चों को ले जाने से मना कर दिया।
Porn movie clip देखकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
पुलिस पूछताछ में सरिता ने बताया कि उसका पति पोर्न फिल्में देखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। 5 जनवरी की रात को भी उसके पति ने ऐसा ही किया था। उसने जब अपने पति से ₹3000 मांगे तो उसने देने से मना कर दिया जिसके बाद उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया। लेकिन कुछ समय के बाद सब शांत हो गया और दोनों पति-पत्नी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। कमरे में उसके पति ने उसके साथ संबंध बनाते हुए उसके साथ मारपीट की।
सरिता ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उसका पति सो गया तो उसने अपने प्रेमी सतपाल को अपने घर बुला लिया। सतपाल ने उसके पति का तकिए से मुंह दबा दिया और उसने उसका प्राइवेट पार्ट दबाकर रामकिशन की हत्या कर दी। उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और बेल्ट से भी पिटता था। सरिता ने आरोप लगाया कि उसका पति गांजा पीकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता था जिससे उसे काफी परेशानी होती थी।
प्रेमी ने तकिए से मुंह दबाया और उसने प्राइवेट पार्ट दबाया
सोनीपत के आशीर्वाद गार्डन मैरिज प्लेस में रखवाली करने वाले रामकिशन की उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। किराए पर लेकर मैरिज प्लेस चलने वाले संजय और मृतक के भाई मेहर सिंह ने आरोप लगाया है कि सरिता ने पहले रामकिशन का गला दबाया और उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित सरिता को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।
सोशल मीडिया पर रेल बनाने की शौकीन पति की हत्यारन पत्नी सरिता
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि पुलिस रिमांड के दौरान सरिता ने खुलासा करते हुए बताया कि उसका पति उसके साथ झगड़ा करता था। वह सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन भी है। उसने अपने पति के साथ ओ तेरे संग यारा गाने पर एक रेल भी बनाई थी। पुलिस पूछताछ के दौरान सरिता का व्यवहार बहुत ही सामान्य रहा। उसने कहा कि वह जेल जाने के बाद अपने शरीर की फिटनेस पर ध्यान देगी और रूटीन में एक्सरसाइज करेगी। ताकि शरीर की फिटनेस कायम रहे।
मृतक के भाई का दावा:
वहीं मृतक के भाई मेहर सिंह ने बताया कि उसके पास दो ऑडियो क्लिप है। उसने आरोप लगाया कि सरिता के कई लोगों के साथ अवैध संबंध है और इन्हीं अवैध संबंधों को चलते उसने अपने प्रेमियों और अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके भाई के हत्या की है। साथ ही आशंका का जताई है कि मेहर सिंह के पास पांच लाख रुपए थे और हो सकता है कि इन रूपयो के लिए भी उसकी हत्या की गई हो।
सरिता का एमएमएस बना किया ब्लैकमेल
मेहर सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सरिता का एमएमएस बना लिया था उसके बाद सरिता को ब्लैकमेल कर रहा था। इसका पता रामकिशन को चल गया तो रामकिशन ने उसे व्यक्ति के पास फोन करके खूब गालियां दी थी और धमकाया था। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास है और इसके अलावा एक अन्य ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। वही अपने पास मौजूद तमाम सबूत पुलिस को सौंपेगा ताकि इस वारदात में शामिल सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके।
किसके लिए सजती संवरती थी सरिता?

मेहर सिंह ने आरोप लगाते हो कहा कि उसके भाई रामकिशन की हत्या करने में अकेले सरिता और उसका प्रेमी सतपाल ही नहीं बल्कि उसके दूसरे साथी और परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं। मेहर सिंह ने बताया कि सरिता को सोशल मीडिया पर बने रहने का बड़ा शौक है साथ ही उसे सुंदर दिखने के लिए सजने संवरने का भी शौक है। वह ज्यादातर सोशल मीडिया पर बनी रहती थी। उसने सोशल मीडिया पर कई रियल बनाकर डाली हुई है।
गाड़ी और पैसे देख उम्र से 8 साल बड़े से प्यार, अयासियों में उड़ाया पैसा

मेहर सिंह ने बताया कि सरिता पैसे की लालची है और उसका भाई शुरू दिन से ही गाड़ी रखता है। सरिता ने अपनी उम्र से 8 साल बड़े उसके भाई के पास गाड़ी और पैसे देखकर ही उससे प्यार का झूठा दिखावा किया। शादी से पहले वह उसके भाई के साथ गाड़ी में घूमती थी और उसका खूब पैसा बर्बाद करती थी। सन 2012 में उन्होंने लोक लाज से उनका प्रेम विवाह करवा दिया। सरिता ने उसके भाई की अधिकतर कमाई अपनी अयासियों में उड़ा दी है।
मृतक के भाई मेहर सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गोहाना में जेवरात की चोरी के मामले में सरिता का नाम सामने आया था लेकिन सरिता ने बच्चों को पालने के नाम पर रामकिशन को इमोशनल ब्लैकमेल किया इसके बाद रामकिशन ने उसका यह जुर्म अपने सिर पर ले लिया था और उसे दो-तीन साल की सजा भी हुई थी। जबकि उसका चोरी से कोई संबंध नहीं था।
मेहर सिंह ने दावा किया है कि उसके पास दो ऑडियो क्लिप और एक वीडियो क्लिप भी है जिनसे साबित होता है कि सरिता के कई लोगों के साथ अवैध संबंध है। एक ऑडियो क्लिप में सरिता कहती हुई सुनाई दे रही है कि आगे से वह ऐसा नहीं करेगी। जबकि एक ऑडियो क्लिप में उसका भाई किसी व्यक्ति को सरिता का एमएमएस बनाने और उसे ब्लैकमेल करने वाले को धमका रहा है।
मेहर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी से पहले भी सरिता के अपने पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध थे। लेकिन जब यह बात मोहल्ले और परिवार में उजागर हुई तो उसने उसे युवक पर अरे का झूठा केस दर्ज करवा दिया था लेकिन बाद में पैसे लेकर समझौता भी कर लिया इसकी भी ऑडियो क्लिप है जिसमें सरिता स्वीकार कर रही है और भविष्य में ऐसा न करने की बात कर रही है।