Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Sonipat Rajpur youth murder : सोनीपत के राजपुर गांव में युवक की हत्या, प्लाट को लेकर विवाद, रात को नशे में घर में घुसा युवक

Sonipat Rajpur youth murder in plot dispute

Sonipat latest News : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव राजपुर में रविवार की रात को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या ( Sonipat Rajpur youth murder )  कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्लांट को लेकर चल रहे विवाद में युवक नशे में नंबरदार के घर में घुस गया तो नंबरदार और उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी। इश्क सूचना मिलती है सोनीपत पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या: प्लॉट विवाद में नंबरदार और साथियों पर हत्या का आरोप

Sonipat Rajpur youth murder : सोनीपत के राजपुर गांव में युवक की हत्या, प्लाट को लेकर विवाद, रात को नशे में घर में घुसा युवक
राजपुर गांव में पड़ा शक्ति का शव।‌

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के राजपुर में रविवार सोमवार की रात को गांव का ही रहने वाला शक्ति नशे की हालत में गांव के नंबरदार विजेंद्र के मकान में घुस गया। वहां पर शक्ति का विजेंद्र और उसके परिवार के साथ झगड़ा हो गया जिसके बाद विजेंद्र और उसके साथियों ने शक्ति पर लाठी डंडों और हथियारों से हमला ( Sonipat Rajpur youth murder ) कर दिया। इस हमले में शक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और लगी चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

सोनीपत पुलिस ने Sonipat Rajpur youth murder की सूचना ऊंच अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

जानकारी मिल रही है कि मृतक शक्ति के ताऊ रमेश ने विजेंद्र नंबरदार को अपना एक प्लाट बेच दिया था। लेकिन शक्ति इस प्लांट को खाली करने के लिए नंबरदार पर दबाव बना रहा था और इसी को लेकर दोनों के बीच प्लाट विवाद चल आ रहा था। मृतक शक्ति किसी मामले में जेल में बंद था और वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपियों का मृतक पर आरोप है कि वह शराब के नशे में विजेंद्र नंबरदार के घर में घुस गया और वहां पर झगड़ने लगा।

दरअसल मामला क्या है पुलिस इसकी जांच करने में लगी हुई है। क्या बिजेंदर नंबरदार और उसके साथियों ने शक्ति की हत्या की है और क्या शक्ति विजेंद्र नंबरदार के घर में घुसा था या नहीं इस मामले की भी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है कि क्या रमेश ने जो प्लांट भेजा था उसमें शक्ति का भी कोई हिस्सा था या शक्ति उसे पर कब्जा लेने के लिए नाजायज तरीके से दबाव बना रहा था। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है और उसके परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

 

हरियाणा की बड़ी खबरें संक्षिप्त में,

Exit mobile version