State level Maharaja Daksha Prajapati Jayanti celebration, Chief Minister Naib Singh will attend as the chief guest
मुख्यमंत्री जयंती समारोह स्थल से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए करेंगे रवाना
हरियाणा न्यूज हिसार , सुनील कोहाड़: राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। बालसमंद रोड स्थित गुरू दक्ष आईटीआई परिसर में प्रात: 10 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने समारोह स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व उपायुक्त प्रदीप दहिया ने किया समारोह स्थल का दौरा
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जयंती समारोह स्थल पर तैयारी का जायजा लेने के उपरांत यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रात: 11 बजे बालसमंद रोड स्थित गुरू दक्ष आईटीआई परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में शामिल होकर आमजन को संबोधित करेंगे। समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी गई हैं और निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। गर्मी में बरसात के मौसम को देखते हुए पूरे समारोह स्थल को कवर्ड किया गया है। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कुर्सियां, पंखे, कूलर, स्वच्छ पेयजल इत्यादि तमाम व्यवस्थाएं की गई है। बड़ी-बड़ी एलईडी की व्यवस्था भी करवाई गई है ताकि दूर बैठे लोगों को भी कार्यक्रम को नजदीक से देखा जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जयंती समारोह स्थल से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना भी करेंगे। इस बस में जिलेभर से अनेक श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे और 22 जुलाई को सायं बस वापिस हिसार पहुंचेगी। इस यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कई मंत्रीगण एवं विधायकगण भी शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन सतबीर वर्मा, रिटायर्ड आईएएस आरएस वर्मा, रिटायर्ड आईपीएस डॉ दलबीर भारती, प्रधान दक्ष एजूकेशन सोसायटी कृष्ण वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More Today Latest News Haryana:-
राज्यसभा की सीट के लिए आया नया ट्विस्ट, शिक्षाविद डॉ. संदीप सिंहमार को राज्यसभा भेजने की उठी मांग,
जिला प्रवास कार्यक्रम के तहत बरवाला पहुंचे परिवहन मंत्री,