Sumit kanoh arrested by Hisar CIA police
Hisar CIA Police टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कनोह–सिडौल रोड से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तौल (.32 बोर) एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की।
Hisar CIA Police के मुख्य सिपाही रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कनोह–सिडौल रोड स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछने पर उसने अपना नाम सुमित उर्फ साका निवासी कनोह बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई, जिसे खाली करने पर उसमें से तीन जिंदा कारतूस निकले।
बरामद हथियार और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी सुमित उर्फ साका के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















