Surya Namaskar Haryana Hisar News Today
हरियाणा में योग को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सूर्य नमस्कार ( Surya Namaskar Haryana ) का महा-उत्सव एक महीने तक आयोजित किया जाएगा। यह अभियान 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ होकर 12 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक चलेगा। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा योग सहायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, ताकि अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके।
यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य योग को राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक पहुँचाना है। आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग पिछले चार वर्षों में इस अभियान के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित 6 विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुका है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले को न्यूनतम 1 लाख पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है तथा 100 प्रतिशत गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में आयुष, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, पुलिस, सेना तथा आर्य समाज सहित अन्य संस्थाओं व सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता रहेगी।
मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जो विद्यालयों, महाविद्यालयों और योगशालाओं में सूर्य नमस्कार अभ्यास सुनिश्चित करेंगे। यह संपूर्ण कार्यक्रम जिला योग कोऑर्डिनेटर बलराज के मार्गदर्शन में संचालित किया जाएगा।
योग विशेषज्ञ पूजा ने बताया कि इस अभियान के तहत सूर्य नमस्कार का अभ्यास प्रात: प्रभात काल में योगिक विधि से कराया जाएगा। प्रतिदिन 10 से 15 मिनट में 6 आवर्ती चक्रवद्ध सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा जो प्रतिभागी और संस्थाएं लगातार 6 दिन अभ्यास कर वेबसाइट पर अपडेट करेंगे, उन्हें ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को अभियान की आधिकारिक वेबसाइट www.suryanamaskarharyana.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।