हिसार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह: डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने की शिरकत, Hisar News in Hindi

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sushasan Divas samaroh latest Hisar news in Hindi


Hisar News in Hindi : भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती के पावन अवसर पर वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह आयोजित किया गया। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। नलवा से विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता व अनूप धानक तथा समाजसेवी जगदीश जिंदल भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

 


अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि यह दिन केवल श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि शासन व्यवस्था के आत्म मूल्यांकन और उसे और अधिक जन-केन्द्रित बनाने के संकल्प का दिन है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को मर्यादा, संवाद और सुशासन की नई दिशा दी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सरकार की सफलता का पैमाना यह होना चाहिए कि आम नागरिक को कितनी आसानी से न्याय और सुविधा मिल रही है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा सरकार इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए सुशासन को व्यवहार में उतार रही है। सुशासन का अर्थ केवल कानून बनाना नहीं, बल्कि उन कानूनों और योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन करना है।

 

उन्होंने कहा कि सुशासन का मतलब पारदर्शी व्यवस्था, जवाबदेह प्रशासन और संवेदनशील अधिकारी होते है ताकि नागरिकों की संतुष्टि हो। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में शासन व्यवस्था को तकनीक-आधारित, भ्रष्टाचार-मुक्त और परिणाम-उन्मुख बनाया गया है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सुशासन को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए आगे बढ़ रही है। सुशासन की सोच को जमीन पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि सरकारी कार्यालय आम नागरिक के लिए भरोसे का केंद्र बनें। सभी अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और उनका समाधान समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें। यह अवसर हमें यह भी याद दिलाता है कि राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, सुशासन और समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान होना चाहिए। यही अटल जी की सच्ची विरासत है। हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए।

 

नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राजस्व विभाग के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्री, प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं ऑनलाइन और समयबद्ध की गई हैं, जिससे आम नागरिक को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और हाल ही में शुरू की गई लाडो लक्ष्मी जैसी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जा रहा है। यह सुशासन का ही परिणाम है कि अब सहायता बिना सिफारिश और बिना भेदभाव सीधे लाभार्थी तक पहुंच रही है।

 

 


हिसार जिला उपायुक्त महेंद्र पाल ने अपने धन्यवादी संबोधन में जनहित को सर्वोपरि रखने और एक सशक्त, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासन के निर्माण का भरोसा दिलाते हुए आम जनता से आग्रह किया कि वे शासन-प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें, योजनाओं की सही जानकारी लें और व्यवस्था को मजबूत बनाने में भागीदार बनें। सरकार और जनता की साझेदारी से ही सुशासन सफल होता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों और जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

 

उपायुक्त ने विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करते हुए हिसार जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाएगें। इस अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ऑनलाईन प्रेस मान्यता तथा पे्रस रिलीज मैनेजमेंट सिस्टम और सिक्योरिटी ऑफ सर्विस पोर्टल व एआई सक्षम इंस्टेंट पंजीकरण पोर्टल का भी लोकार्पण किया।

 


उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित:-


जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हांसी को हरी भरी बनाने के लिए 10 हजार पौधे लगाने के कार्य के लिए एसडीएम कार्यालय हांसी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

 

एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक धर्मबीर सिंह को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, दूसरे स्थान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान चलाने के लिए शिक्षा विभाग से शिक्षिका सुमन बाला को सम्मानित किया गया। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा अत्याचार अधिनियम 1989 व संसोधित अधिनियम 2016 में पीड़ितों को निश्चित समय में सहायता राशि का वितरण एवं मामलों के निपटान में अहम योगदान के लिए तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

 


इस अवसर पर नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम, समाजसेवी जगदीश जिंदल, कृष्ण सरसाना, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, सरोज सिहाग, कृष्ण बिश्नोई, जगमोहन मित्तल, अनिल गोदारा, डीआईओ एनआईसी दीपक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading