HBSE 10th Result : टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्रों ने लहराया परचम, परीना और रोहित बने टॉपर, 117 छात्रों के 90% से अधिक अंक

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Tagore School students performed excellently in HBSE 10th Result, 117 students scored more than 90% marks

शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित करने वाली एकमात्र संस्था टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद ने अपने कीर्तिमानों की परंपरा को बनाए रखते हुए इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट में पाली गांव की परीना ने 500 में से 493 अंक हासिल कर ग्रामीण परंपरा को कायम रखते हुए स्कूल हुआ अपने गांव का नाम रोशन किया है। विद्यालय के 117 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 187 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।

टैगोर स्कूल के प्रिंसिपल नरेश चहल ने बताया कि 10वीं कक्षा के परिणाम में, परीना पुत्री संदीप (पाली) ने 493/500 अंक (98.6%) तथा रोहित पुत्र अमित (खेड़ी जलाब) ने 493/500 अंक (98.6%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सोनल पुत्री विकास (मिलकपुर) ने 492/500 अंक (98.4%) प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

 

इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक तुषांत ने शिक्षकों के अथक प्रयास, विद्यार्थियों की लगन तथा अभिभावकों के सहयोग को श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि टैगोर स्कूल हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में तो अग्रणी रहता ही है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कंपटीशन में भी स्कूल छात्रा हमेशा अव्वल आते रहे हैं। स्कूल में छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेने प्रेरित किया जाता है। जिसकी बदौलत स्कूल के छात्र ब्लॉक स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं।

टैगोर स्कूल नारनौंद का बारहवीं कक्षा में भी गाढ़े सफलता के झंडे

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद के 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय एवं कला संकाय में क्रमशः उज्ज्वल सुपुत्री अमित कुमार ने 485/500 अंक (97 प्रतिशत) खुशी सुपुत्री प्रवीन कुमार ने 482/500 अंक (96.4 प्रतिशत) तथा ज्योति सुपुत्री कृष्ण कुमार ने 482/500 अंक (96.4 प्रतिशत) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 52 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 105 विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading