,

कृषि महाविद्यालय हिसार तथा कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेज की टीमें फाइनल में

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Teams of Agriculture College, Hisar and College of Fisheries Sciences in the finals

HAU Hisar में फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रोमांचक हुए मुक़ाबले

Hisar News Today : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar) में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आज दो रोमांचक मुकाबले हुए। पहले मैच में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का मुकाबला कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेज से हुआ।


यह मैच नियमित समय 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच टाई-ब्रेकर में चला गया और पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल कर कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंसेज ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कृषि महाविद्यालय, हिसार का मुकाबला कृषि महाविद्यालय, बावल से हुआ।

कृषि महाविद्यालय बावल के रमनदीप ने दूसरे मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिला दी। पहले हाफ के अंतिम चरण में आदित्य ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।  दूसरे हाफ में बावल की और से कुलदीप ने गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली परंतु यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं रह सकी। हिसार की और से सानी द्वारा किए गए दूसरे गोल की  बदौलत खेल टाई ब्रेकर में चला गया। कड़े मुकाबले के बाद, कृषि महाविद्यालय, हिसार ने टाई-ब्रेकर में 3-2 से जीत हासिल की।


सेमी फ़ाइनल मुकाबलों में छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन लाल खीचड़ मुख्य अतिथि रहे। उनकी उपस्थिति ने टूर्नामेंट के उत्साह और प्रतिष्ठा को बढ़ा दिया, जिससे यह दिन खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए और भी यादगार बन गया। इस अवसर पर आयोजक सचिव एवं सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा, सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर, डॉ. संजीव सिरोही, डॉ. सुंदर पाल मोर, श्री. निर्मल सिंह, इन्दु चौधरी, डॉ. पवन पूनिया, डॉ. देवेंद्र कंबोज तथा खेल प्रेमी उपस्थित थे।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading