The morale of the criminals is high in Haryana: CIA Police surrounded Rohtak and attempted to rob at gunpoint
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीआइए-वन गाड़ी चालक की गर्दन पर चाकू लगातार दी धमकी
Rohtak Haryana News Today : हरियाणा में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और रोहतक में तो बदमाशों ने सीआईए पुलिस को घर कर पिस्तौल पर लूटने का प्रयास किया। बदमाशों में सीआईए पुलिस की गाड़ी के चालक की गर्दन पर चाकू लगा दिया और पिस्तौल केबल पर लूटने का प्रयास किया। लेकिन ये समझ पाते कि आज उनका वास्ता किसी आम आदमी से नहीं बल्कि सीआईए पुलिस से पड़ा है। उससे पहले ही पुलिस टीम तुरंत लूटने का प्रयास करने वाले चारों युवकों को पुलिस ने दबौच लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व सात रौंद, एक चाकू व डंडा बरामद किया। सभी आरोपितों का पुराना रिकार्ड रहा है। आरोपितों को अदालत में पेशकर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ आइएमटी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गाड़ी रोकते ही हथियारों सहित खेतों से निकलकर आए बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक पुलिस की सीआईए 1 टीम उप निरीक्षक विनोद दलाल के नेतृत्व में रविवार को अगस्त पर निकली हुई थी और जब यह टीम खरावड़ रेलवे स्टेशन से डीघल रोड़ पर पहुंची तो सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी हुई थी और गाड़ी चालक ने गश्त कर रही सीआईए पुलिस यह पुलिस की गाड़ी को रोकने का ईशारा किया। जब चालक ने गाड़ी रोकी तो खेतों में छुपे उसके अन्य साथी लाठी डंडों और हथियारों के साथ बाहर निकले और पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया।
खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास गश्त के दौरान मिली थी सूचना
सीआईए पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने गर्ने के बाद पुलिस गाड़ी के चालक की गर्दन पर चाकू लगा दिया और पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि गाड़ी छोड़कर भाग जाओ वरना तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। बदमाश यह समझ पाते हैं कि यह पुलिस वाले हैं उससे पहले ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों बदमाशों को काबू कर लिया। युवकों की पहचान धर्मबीर पुत्र श्रीभगवान निवासी जसिया, मनोज उर्फ झाया पुत्र महाबीर निवासी गांव टिटोली, अनिल उर्फ लीला पुत्र धर्मपाल निवासी खरावड़ रोहतक व राजेंदर पुत्र श्री भगवान निवासी गांव टिटोली के रूप में हुई।
सीआइए-1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सीनियर उप निरीक्षक विनोद दलाल के नेतृत्व में रविवार को सीआइए-1 की टीम खरावड़ रेलवे फाटक के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की डीघल रोड़ पर तीन से चार युवक बिना नंबर की गाड़ी में हथियारों सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है़। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों अनुसार सीआइए-1 स्टाफ की टीम को रवाना किया गया। खरावड़ रेलवे फाटक से डीघल रोड़ पर करीब दो किलोमीटर दूर से गाड़ी खड़ी दिखाई दी। नजदीक पहुंचने पर गाड़ी के पास खड़े युवक ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया जब गाड़ी रोकी तो बदमाशों ने चाकू पिस्टल, लाठी डंडों के बल पर उन्हें घेर लिया और लूटने का प्रयास किया। लेकिन चारों बदमाशों को पुलिस ने काबू कर लिया है और उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी बताया जारहा है।
आरोपितों पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज
जांच में सामने आया कि आरोपित धर्मवीर के खिलाफ गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत व रोहतक में हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट के तहत करीब दो दर्जन मामले दर्ज है। आरोपित मनोज के खिलाफ पानीपत, जींद, भिवानी, रोहतक आदि जिलों में चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि के तहत करीब 17 मामले दर्ज है। राजेंद्र पर तीन व अनिल पर करीब तीन मामले दर्ज है। आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।