Theft in soldier house in Narnaund News
Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव बास में एक मकान में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। घटना भारतीय सेना में कार्यरत जवान के घर की है। चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए सोना. चांदी के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। बास थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफकेस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेना के जवान के बंद मकान में चोरी, 15 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी के गहने ले उड़े चोरी
Narnaund News : गांव बास बादशाहपुर निवासी रवींद्र ने बास पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई देवेंद्र Indian Army की डीएससी शाखा में सिपाही के पद पर कार्यरत है और 13 जुलाई को रात के समय अपनी ड्यूटी के लिए कोच्ची रवाना हो गया था। उसके जाने के बाद से ही उनका घर बंद था। 18 जुलाई को सुबह जब रविन्द्र ने अपने भाई के घर की ओर नजर डाली, तो मुख्य द्वार की कुण्डी अंदर से लगी हुई दिखाई दी। शक होने पर वह जब अंदर गया तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बैड, सन्दूकए अलमारी और लॉकर तक सभी तोड़े गए थे। इसके बाद उसने अपने भाई देवेंद्र को इस बारे में जानकारी दी।
देवेंद्र ने बताया कि उसने अलमारी के लॉकर में गहने रखे हुए थे। जब लॉकर की जांच की गई तो पाया गया कि उसमें रखा हुआ 15 ग्राम सोने का नौ मणियों वाला मंगलसूत्र व चांद और 200 ग्राम चांदी के गहने जैसे तीन पायल, दो चुटकी, एक चैन और एक कुण्डली चोरी हो चुके थे। रविन्द्र ने चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उनका कीमती सामान जल्द से जल्द बरामद किया जाए।
शिकायत के आधार पर बास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्र द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।