Tosham Accident News : थिलोड़ के पास स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, विक्की में लगी आग

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Barwala Accident : बरवाला एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, बस की टक्कर से हादसा
---Advertisement---
Elderly man dies after being hit by Scorpio car near Thilod

Tosham Accident News : भिवानी जिले के तोशाम में वीरवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव थिलोड़ के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने पीछे से विक्की को टक्कर मार दी, जिसमें विक्की सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी विक्की गाड़ी के नीचें फंस गई और गाड़ी चालक करीब एक किलोमीटर दूर तक घसिटते हुए ले गया। जिसकी वजह से उसमें आग लग गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के मुताबिक तोशाम क्षेत्र के थिलोड़ गांव के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने HR48A 4319 विक्की पर सवार होकर जा रहे व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार दी और गाड़ी सहित मौके से भाग गया। गाड़ी की टक्कर लगने से बुजुर्ग व्यक्ति दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के नीचे विक्की फंस गई और गाड़ी चालक उसे घसिटते हुए दूर तक ले गया।

राहगीरों ने गाड़ी का पीछा किया और करीब एक किलोमीटर दूर गाड़ी खड़ी मिली, लेकिन गाड़ी के नीचे विक्की फंसने से सडक़ की रगड़ लगने से उसमें आग लगी हुई थी। लोगों तुरंत ही आग पर काबू पाया और विक्क्की को उसके नीचे से बाहर निकाला। हादसे की सूचना तोशाम पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी।

मृतक व्यक्ति की पहचान भिवानी जिले के गांव बादलवाला निवासी मनीराम के रूप में हुई। जो विक्की पर सवार होकर तोशाम से अपने गांव जा रहा था। मृतक के भतीजे मनोज ने पुलिस को बताया कि वो भी अपनी बाइक पर सवार होकर तोशाम आया हुआ था और जब वो वापस अपने घर जा रहा था कि गांव थिलोड़ के पास पहुंचा तो देखा कि उसका ताऊ मनीराम भी अपनी विक्की पर गांव की तरफ जा रहा है। करीब सवा 6 बजे पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ उसका चालक आया और उससे आगे चल रहे उसके ताऊ की विक्की में टक्कर मार दी।

इस हादसे में उसके ताऊ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी चालक घटनास्थल से गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। लेकिन गाड़ी के नीचे विक्क्की फंसी होने क बावजूद भी उसने गाड़ी नहीं रोकी। उसने राहगीरों की मदद से गाड़ी का पीछा किया और करीब एक किलोमीटर दूर गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें आग लगी हुई थी, लेकिन चालक फरार था। उन्होंने आग पर काबू पाया और गाड़ी के नीचे फंसी विक्की को बाहर निकाला। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर HR42G 7961 स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

महिला ने किया सुसाइड, 20 दिन पहले हुई थी पति की मौत, जाने वजह,

तालाब में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत, फतेहाबाद से आए गोताखोर ने निकाला दूसरे दिन शव,

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 10 बार सांप से मरवाया डंक, ऐसे हुआ खुलासा,

हिसार जिले के ताजा समाचार,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link