Tragic accident in Rohtak’s Majra village, father and son died after falling into sewerage
हरियाणा के रोहतक जिले के मजरा गांव में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल एक युवक घर के बाहर गली में सीवरेज का ढक्कन हटाने गया था कि वह उसमें गिर गया। उसको बचाने के लिए सीवरेज में उतरे पिता और उसके भाई की भी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव माजरा निवासी लक्ष्मण अपने घर के बाहर गली में सीवरेज का ढक्कन हटाने के लिए गया था। जब वह सीवरेज का ढक्कन जाता रहा था तो अचानक से वो सीवरेज में गिर गया। लक्ष्मण को गिरता देख उसके पिता ने देख लिया था और वह भी अपने बेटे दीपक के साथ सीवरेज के हाल में उतर गया। लेकिन सीवरेज से ना ही तो पिता बाहर आया और ना ही दोनों बेटों में से कोई भी निकाला।
रोहतक में दर्दनाक हादसा, सीवरेज में गिरने से दो बेटों सहित पिता की मौत #haryananews
यह देखकर वहां पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाप बेटों को सीवरेज से बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीवरेज के अंदर जहरीली गैस भरी हुई होगी और वह गैस चढ़ने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने में लगी हुई है।
मृतक की पत्नी संतोष देवी ने बताया कि बुधवार को उसका बेटा लक्ष्मण सीवरेज का ढक्कन जाता रहा था कि वह संतुलन बिगड़ने से उसके अंदर गिर गया। लक्ष्मण को बचाने के लिए उसका पति महावीर और दूसरा बेटा दीपक भी सीवरेज में उतर गए लेकिन वह भी बाहर नहीं निकाल पाए। उन तीनों बाप बेटों को बचाने के लिए उसका तीसरा बेटा भी प्रयास करने के लिए सीवरेज में उतरने लगा, लेकिन उन्होंने बड़ी मुश्किल से उसे रोका और इस हादसे से की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद महावीर और उसके दोनों बेटों के शवों को सीवरेज से बाहर निकाला। लेकिन अभी तक किसी ने यह नहीं बताया कि लक्ष्मण सीवरेज का ढक्कन क्यों हटा रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार इतना बड़ा हादसा किसकी गलती से हुआ है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।