Triple Engine Government Failed in Hisar City
Hisar City News : हिसार में हुई तेज बारिश से प्रशासन के तमाम दावों की तो पोल खुल ही गई। साथ ही हिसार के विकास और जल भराव से निजात पाने के भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार के तीनों इंजन हिसार में फेल हो गए। Hisar City में हुए जल भराव के दौरान आम जनता सड़कों पर परेशान होती रही लेकिन भाजपा के तीनों इंजन जमीनी हकीकत से दूर रहे। गुरुवार को हिसार में हुई बारिश से हिसार निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के आवास के बाहर दिल्ली रोड पर सड़क दरिया बनकर बहने लगी।
हिसार शहर में करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद भी जलभराव से राहत नहीं

Hisar City की कई पॉश एरिया सहित निचले इलाकों में जलभराव के कारण भाजपा को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने वाले लोगों सहित आम लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। हिसार शहर की दर्जनों कॉलोनियों बरसाती पानी की निकासी के अभाव में झील में बदली नजर आई। बरसाती पानी की निकासी को लेकर प्रशासन की आधी-अधूरी तैयारी ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया। यहां तक कि अधिकारियों के आवासों तथा सरकारी कार्यालयों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

नागरिक अस्पताल परिसर पानी से लबालब दिखाई दिया वहीं विधायक सावित्री जिंदल के आवास के बाहर दिल्ली रोड दरिया बन गई। बरसाती पानी निकासी के कार्यों पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद गुरुवार को Hisar City पानी-पानी हो गई। आईएमडी के अनुसार गुरुवार को 75.1 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान भी गोता खा गया। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई। लेकिन घर से बाहर सड़कें पानी से लबाब भारी होने की वजह से परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित हिसार के जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव पिछले 2 महीना से बार-बार अधिकारियों को जल भराव से निजात दिलाने के लिए सीवरेज व्यवस्था और गंदे पानी की निकासी की सफाई पर जोर दे रहे थे। लेकिन उनके जोर और आदेश शायद अधिकारियों के कानों तक पहुंचे ही नहीं। पानी निकासी के प्रबंधों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा। थोड़ी सी बारिश में ही प्रशासन के तमाम दावों की पोल खुल जाती है और उसके बावजूद भी अधिकारी कोई सबक लेने को तैयार नहीं। अगर जल निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की जमीनी हकीकत की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए तो यह केवल सरकारी फाइलों में ही साफ सफाई दिखाई देगी, लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आएगा। बल्कि जलभराव के दौरान Hisar City की सड़कों पर भैंस तैरती हुई जरुर नजर आ जाएंगी।
हिसार शहर के इन इलाकों में जलभराव
गुरुवार की अलसुबह से हो रही मानसून की अच्छी बारिश के चलते पुराने Hisar City की अधिकांश रिहायशी इलाकों जलमग्न थे। खासकर ऋषिनगर, न्यू ऋषि नगर, जगजीवन नगर, डोगरान मोहल्ला, कुम्हारान मोहल्ला, विजय नगर, ज्योतिपुरा मोहल्ला, सैनियान मोहल्ला, आटो मार्केट रोड, मिलगेट रोड, 12 क्वार्टर रोड, शांतिनगर, राजीव नगर, बड़वाली ढाणी, महाबीर कॉलोनी, न्यू महाबीर कॉलोनी, सूर्य नगर, शिव नगर, शिव कॉलोनी, कृष्णा नगर, जयदेव ढाणी, छोटूराम कॉलोनी, लाजपत नगर, जवाहर नगर, अर्बन एस्टेट, मॉडल टाउन, बैंक कॉलोनी, पटेल नगर, दिल्ली रोड, आजाद नगर, सेक्टर 14, सेक्टर 15 सहित कई क्षेत्र बरसाती पानी से लबालब थे। शहरवासी अपने घरों में घुसे पानी को निकालने की जदोजहद करते देखे गए। हालात यह थी कि बारिश रुकने के दो-तीन घंटे बाद भी शहर के मुख्य सड़कें पानी से लबालब थी। कई एरिया में तो देर शाम तक जलभराव की स्थिति बनी रही।
अभी हरियाणा में एक्टिव रहेगा मॉनसून
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार मानसून टर्फ की उत्तरी सीमा अब श्री गंगानगर, रोहतक, बांदा, सीधी, रांची, डायमंड हार्बर से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। अब यह मानसून टर्फ रेखा उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना है जिससे नमी वाली मानसूनी हवाएं बंगाल की खाड़ी से लगातार आने की संभावना से हरियाणा राज्य में मानसून अगस्त के प्रथम सप्ताह में भी एक्टिव बने रहने की संभावना है। इससे राज्य के सभी क्षेत्रों में पांच अगस्त तक बारिश की गतिविधियों जारी रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में अरबसागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं भी आने की संभावना से पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है परंतु उत्तर क्षेत्र के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान वातावरण में नमी बढ़ने तथा दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है।
हिसार शहर की 150 साल पुरानी इमारत ढही
Hisar City Police Station के नजदीक स्थित सूतर खाना के पास बारिश से एक इमारत ढह गई। इमारत लगभग 150 साल पुरानी बताई जा रही है। घटना सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है। गनीमत यह रही कि किसी जानमाल की हानि नहीं हुई। मलबे के नीचे दबने से एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि स्कूटी सवार थोड़ी देर पहले ही वहां स्कूटी खड़ी कर के गए थे कि थोड़ी ही देर में इमारत का मलबा स्कूटी पर आ गिरा। इमारत के आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डिंग मालिक को बार-बार कहने पर भी इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि वे नगर निगम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इमारत की जर्जर हालात के बारे में अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बारिश से धान की फसल को फायदा, सब्जी की फसलों को नुकसान
बारिश से जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं धान सहित अधिकांश फसलों के लिए इस बारिश को फायदेमंद माना जा रहा है। ज्यादा बारिश से कुछ सब्जियों, नरमा व बाजरे की फसलों में नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। बारिश के कारण सब्जियों के दामों में तेजी आने के आसार है।
एचटेट परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
अलसुबह से हो रही बारिश ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को मुश्किल में डाल दिया। परीक्षार्थियों को सड़कों पर जमा बरसाती पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। कई परीक्षार्थी भीगते हुए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे।

Hisar City में बारिश के कारण हुए जलमराव को देखते हुए निगम आयुक्त नीरज ने अधिकारियों के साथ शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ-साथ निगम आयुक्त ने एसटीपी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण लगभग पूरे शहर इस समय पानी भर गया है जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द पानी की निकासी करवाएं। इसके साथ ही सफाई शाखा को निर्देश दिया गया है कि पूरे शहर में जितनी भी जी टी लगी हुई है उनकी सफाई करें। उन्होंने बताया कि जब तक पूरे Hisar City से पानी की निकासी नहीं हो जाती तब तक नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग के एसटीपी लगातार चलते रहेंगे जिसके पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं।
इन क्षेत्रों का किया दौरा
निगम आयुक्त नीरज ने अधिकारियों के साथ लक्ष्मीबाई चौक फव्वारा चौक, कैप चौक, सेक्टर 16-17, अर्बन एस्टेट, तोशाम रोड डिस्पोजल, एसटीपी पब्लिक हेल्थ आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निगम आयुक्त ने नगर निगम की टेक्निकल शाखा के अधिकारियों से कहा कि सीएसआई राजकुमार और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ फील्ड में रहकर पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करें। जब तक पूरे शहर से पानी की निकासी नहीं होती वह लगातार कार्य करते रहेंगे। इस दौरान निगम आयुक्त नीरज ने टाउन पार्क के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएमसी डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अभियंता जयवीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, एमई संदीप बैनीवाल, सीएसआई राजकुमार व यूनियन प्रधान आदि मौजूद थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.