जींद में शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 1200 पेटी शराब की बरामद, पंजाब से दिल्ली ले जाई जा रही थी अवैध तरीके से शराब

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

truck full of liquor was caught in Jind, 1200 boxes of liquor were recovered, liquor was being illegally transported from Punjab to Delhi

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटियाला से शराब भर कर ले जाई जा रही थी दिल्ली

Jind News: जींद जिले के गढ़ी थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब रोकने के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान शराब से भरा ट्रक काबू किया है। ट्रक में 1200 अंग्रेजी शराब की पेटियां लोड की गई थी। शराब को पटियाला से दिल्ली ले जाया जा रहा था। गढ़ी थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आबकारी विभाग के निरीक्षक विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब को रोकने के लिए गढ़ी थाना के निकट जींद पटियाला मार्ग पर वाहनों को जांच

की जा रही थी। उसी दौरान पंजाब की तरफ से ट्रक आया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 1200 पेटी अंग्रेजी शराब की लोड पाई गई। जब ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए तो उसमें राज्य में प्रवेश करने के वैध दस्तावेज नही मिले। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान गांव बालू निवासी मनबीर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में मनबीर ने बताया कि शराब को पटियाला फैक्टरी से दिल्ली के लिए लोड किया गया था। गढ़ी थाना पुलिस ने दस्तावेज वैध न मिलने पर ट्रक चालक मनबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि शराब को पटियाला से दिल्ली ले जाया जा रहा था। जिसके दस्तावेज वैध नही पाए गए हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link