Two arrested in the case of looting petrol pump in Hisar, providing shelter and arms
Hisar News : हिसार के बालसमंद रोड़ पर स्थित खुशी पेट्रोल पंप लूट ( looting petrol pump in Hisar ) मामले के आरोपितों को पनाह देने व हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बालसमंद रोड़ पर स्थित खुशी पेट्रोल पंप लूट मामले के षडयंत्र में शामिल बदमाशों को पुलिस पकडऩे के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप लूट की वारदात में शामिल बदमाशों को पनाह 6 बदमाश हथियारों सहित पंप पर आए और चाकू के बल पर 28 हजार रूपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने वारदात के बाद बदमाशों को पनाह देने के मामले में पुलिस ने मुजादपुर निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया है। वहीं बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में सातरोड़ खुर्द निवासी अमन को काबू किया है।
इस मामले में पुलिस बालसमंद निवासी कर्ण उर्फ करणी, न्यू मॉडल टाऊन निवासी सुमित, घोड़ा फार्म रोड़ हिसार निवासी शुभम उर्फ बाबा, बालसमंद निवासी अपूर्व उर्फ सूखा, सूर्य नगर हिसार निवासी संदीप व फतेहचंद कॉलोनी निवासी योगेश उर्फ मटरी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया हुआ है।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल की शाम को हिसार के बालसमंद रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और मौके से भाग गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि 25 अप्रैल की शाम को एक स्कूटी व बाइक पर सवार होकर छ: बदमाश आए थे और चाकू के बल पर 28 हजार रूपए लूटकर मौके से भाग गए थे।
जींद गोहाना रोड पर एक्सीडेंट, गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,
जींद नहर में डूबने से युवक की मौत,
मेडिकल कॉलेज का नाम राव तुलाराम रखने की मांग,
Barwala Hisar News, उकलाना क्षेत्र के गांव से युवती लापता, मां भाई गए थे दवा लेने,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.