,

हरियाणा में ‘उज्ज्वल दृष्टि अभियान’ की शुरुआत : इन्हें मिलेगा फ्री चश्मा | Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
हरियाणा में 'उज्ज्वल दृष्टि अभियान' की शुरुआत : इन्हें मिलेगा फ्री चश्मा | Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana
---Advertisement---

 

Launch of Ujjwal Drishti abhiyan Haryana free spectacles 2025


Hisar latest News : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया। यह राज्यव्यापी अभियान विशेष रूप से स्कूली बच्चों को नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराने और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

 

हमारा लक्ष्य सिर्फ आँखों की रोशनी नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को उज्जवल बनाना  : कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव – National Program for Control of Blindness


कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि यह अभियान नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इम्पेयरमेंट ( National Program for Control of Blindness ) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष बजट प्रावधान भी किया गया है। इसके अंतर्गत 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण किया जाएगा, जो कि राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान है।

 

Haryana Free Eye Checkup Scheme

हरियाणा में 'उज्ज्वल दृष्टि अभियान' की शुरुआत : इन्हें मिलेगा फ्री चश्मा | Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत 14 हजार 267 राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 21 लाख छात्रों की आंखों की जांच की जाएगी, जिनमें से 40 हजार जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। साथ ही, 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मोतियाबिंद की जांच भी की जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी या एनजीओ अस्पतालों में नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा दी जाएगी।

 

 


यह सिर्फ चश्मा वितरण नहीं, आत्मनिर्भरता और समानता का संकल्प स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार जिले से किया उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ
हरियाणा में 'उज्ज्वल दृष्टि अभियान' की शुरुआत : इन्हें मिलेगा फ्री चश्मा | Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana
Haryana Free Eye Checkup Schemeú


राज्य स्तरीय उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत विभिन्न जिलों में हो रहे कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ते हुए कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल नेत्र जांच और चश्मा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा के नागरिकों को आत्मनिर्भर, समान और स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर करने की एक ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आंखों की रोशनी बहाल करना नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाना है।

मोतियाबिंद जांच और सर्जरी

उन्होंने इस दिन को व्यक्तिगत रूप से भी भावनात्मक बताया और कहा कि यह सपना उन्होंने एक स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार के रूप में देखा था। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दृष्टि दोष, मोतियाबिंद के बाद अंधत्व का दूसरा सबसे बड़ा कारण है और समय रहते उपचार न हो तो यह स्थायी अंधत्व में बदल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्यापक अभियान राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बनने जा रहा है।

 

 

हरियाणा में 'उज्ज्वल दृष्टि अभियान' की शुरुआत : Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana, Haryana Free Eye Checkup Scheme
रियाणा में ‘उज्ज्वल दृष्टि अभियान’ की शुरुआत : Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana, Haryana Free Eye Checkup Scheme
 

उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का एक मात्र राज्य है जो कॉर्नियल अंधापन के इलाज के लिए प्राइवेट और एनजीओ अस्पतालों में नि:शुल्क ट्रांसप्लांट हेतु 15 हजार रुपये की सहायता देता है। हर साल राज्य में 800 से अधिक कॉर्नियल ट्रांसप्लांटकॉर्नियल ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक रिकॉर्ड है। इस उद्देश्य के लिए 22 आई डोनेशन सेंटर्स भी संचालित हैं। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने जनता से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा, आपका एक नेत्रदान किसी की पूरी दुनिया रोशन कर सकता है।

 


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार आधुनिक उपकरण, मोबाइल मेडिकल यूनिट और टेलीमेडिसिन जैसी सेवाओं के जरिए प्रदेश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, एनजीओ साझेदारों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके परिश्रम, समर्पण और सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो पा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की आंखों के जांच के लिए शिविर भी लगाया गया। शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञों ने आंखों की जांच की। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने भी शिविर में अपनी आंखों की जांच करवाई। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखने और केवल शिक्षा उद्देश्यों के लिए ही मोबाइल फोन का प्रयोग करने की अपील की।

 

हरियाणा में 'उज्ज्वल दृष्टि अभियान' की शुरुआत : इन्हें मिलेगा फ्री चश्मा | Ujjwal Drishti Abhiyan Haryana
इस अवसर पर महापौर प्रवीण पोपली, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ ब्रह्मदीप सिंधु, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ तरूण सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading