Uklana News: Corruption rampant under the eyes of Labor Minister; The park is being whitewashed in the name of Soundaryakarna, officials are sleeping Kumbhakarni sleep
![]() |
| पार्क में सौंदर्यकरण के लिए पुरानी लिपाई पर लिपाई करते हुए मिस्त्री |
हरियाणा न्यूज उकलाना, जगदीश असीजा : श्रम मंत्री के हल्के में नगर पालिका उकलाना के द्वारा साढे पांच एकड़ मे बने पार्क में सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में ठेकेदार द्वारा केवल लीपा पोती कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं नगर पालिका उकलाना के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं जिसके कारण मां मने तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है।
उकलाना में पार्क के सौंदर्य करण के लिए ग्रांट आई हुई है जिसके तहत लिपाई का काम चल रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा लिपाई के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। नियमानुसार पुरानी लिपाई को पहले उखाड़ना चाहिए था और बाद में नए सिरे से लिपाई की जानी थी। लेकिन ठेकेदार बिना पहले से की गई लिपाई को उतारे ही उसकी खानापूर्ति के नाम पर लिपाई पुताई कर रहा है। अब ये लिपाई कितने दिन रुकेगी यह तो आने वाला समय ही बताया।
![]() |
| पार्क में सौंदर्यकरण के लिए पुरानी लिपाई पर लिपाई करते हुए मिस्त्री |
तकनीकी जानकार बताते हैं कि नियमानुसार पहले पुरानी प्लास्टर को पूर्ण रूप से उखाड़ना चाहिए था और फिर दीवार को अच्छे से लोहे की तारों वाले ब्रुश से सफाई कर दीवार की ठीक ढंग से ट्राई करने के बाद दोबारा लिपाई होनी चाहिए थी। जानकारों का मानना है कि कुछ ही समय में इस लिपाई की परते गिरती हुई नजर आएंगी हालांकि काफी लंबे एरिया में इसकी लिपाई हो चुकी है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभाग अपनी आंखें बंद किए हुए बैठा है तभी इस तरह का काम हो रहा है। इस पार्क में मजदूर मिस्त्री द्वारा लिपाई का कार्य किया जा रहा था उनसे पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
जब इस विषय को लेकर नगर पालिका अभियंता खेमचंद से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह लंबे अवकाश पर है और उनको इस बारे में जानकारी नहीं है । लेकिन लिपाई जो होती है पहले की परत को उखाड़ कर ही करनी चाहिए।
नगर पालिका के सचिव संदीप गर्ग से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने अन्य मामलों की तरह ही कहा कि मामले की जांच के लिए तकनीकी शाखा के कर्मचारियों अधिकारियों को से मौका निरीक्षण करवाया जाएगा। अगर कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hansi News : हांसी में शादी समारोह में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
Uklana News : ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना का छात्र लापता; छात्र के परिजनों ने स्कूल पर लगाए गंभीर आरोप
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



