Vehicle loaded cattle caught in Hansi Abtak News
Hansi Abtak News : गौपुत्र सेना के द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस की मदद से गोवंश से भरी हुई एक पिक अप गाड़ी को पकड़ा है। इस गाड़ी में छः गोवंशो को ठूस ठूस कर भरा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हांसी गौपुत्र अनिल सैनी ने बताया कि मैं गौपुत्र सेना हिसार में जिला उपाध्यक्ष के पद पर हूँ। रविवार को वो अपनी टीम के साथ सिसाय पुल हांसी खड़े हुए थे। तभी हमारे सामने से एक पिक अप गाड़ी न: DLIAN-6757 निकली जिस पर हमे शक हुआ कि उसमे गौवंश भरे हुए है। जो हमने आगे तिकोना पार्क पर लगे हुए पुलिस नाका को इसके बारे में सूचना दे दी। पुलिस नाका घर गाडी रुकवाने पर माडी पर लगे हुए तिरपाल को हटाकर पैक किया तो उसमें गाय व बैल बुरी तरह से ठूंस-दूसकर भरे हुए मिले। जिनको पुलिस की मौजूदगी हरियाणा गौशाला हांसी में 4 गाय 1 बैल सुरक्षित उतारे।

गाड़ी चालक ने अपना नाम दीपक पुत्र रामजीवन वासी दिल्ली बताया। जिससे पूछा गया तो चालक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। गाडी चालक व उसके साथियो के खिलाफ पशु क्रूरता व गोवंश अधिनियम 2015 के तहत कार्यवाही करने के लिए City Police Station Hansi में लिखित शिकायत दी है ताकि चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस दौरान तहसील अध्यक्ष हांसी बिंटू, प्रवीन, मंजीत व अन्य मौजूद रहे।












