कांग्रेस में शामिल होते ही भाजपा पर हमलावर हुई विनेश फोगाट, भाजपा ने हमें घसीटा, बदनाम करने के लिए औछी हरकतें

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Vinesh Phogat attacked BJP as soon as she joined Congress, BJP dragged us, did cheap acts to defame us

Haryana assembly election 2024 :

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को दिल्ली मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। विनेश फोगाट के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकालीन तेज हो गई हैं वहीं बजरंग पुनिया का भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।

screenshot 2024 0906 1634221699089132712136044

विनेश फौगाट ने कहा कि जब हम दिल्ली के सड़कों पर अपने हाथों की आवाज उठा रहे थे तो बीजेपी पार्टी ने हमारे ऊपर जुल्म करने में कोई और कसर नहीं छोड़ी बल्कि हमें घसीटा गया और हमें बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। हमारे आंदोलन में भाजपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों ने हमारा समर्थन किया और आज मुझे गर्व हो रहा है कि मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं का सम्मान करती है और महिलाओं पर हुए अत्याचार की आवाज जनता से लेकर संसद तक उठती है।

screenshot 2024 0906 163133763569692922375579

रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं नेशनल खली हूं और मुझ पर आरोप लगाए गए की बिना ट्रायल के ही में खेल रही हूं लेकिन मैं ट्रायल भी दिया और ओलंपिक भी खेला। मैंने अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और इसी तरह अब कांग्रेस पार्टी में रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगी तथा आम जनता और महिलाओं की आवाज को ऊपर तक लेकर जाऊंगी। उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया ने भी देश का नाम काफी रोशन किया है और अनेक मेडल जीते हैं लेकिन हमारे ऊपर हुए अत्याचार की आवाज उठाकर हमारा साथ देना भाजपा को पसंद नहीं आया और बजरंग पुनिया पर चार साल तक खेलने पर बैन लगा दिया।

20240906 1633468368423520768399073

बजरंग पूनिया ने कहा कि किसान आंदोलन में हम किसानों की आवाज के साथ खड़े हुए और जब हमारी बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहा था तो हमने उसकी भी आवाज बुलंद की। साथी हमने अपने आंदोलन में भी पुरी की जान से मेहनत की ठीक इसी प्रकार हम कांग्रेस पार्टी में रहकर भी लोगों की आवाज को उसी जोश के साथ बुलंद करेंगे। क्योंकि भाजपा आम गरीब मजदूर की आवाज को कुचलना जानती है और कांग्रेस पार्टी उठाना जानती हैं।

screenshot 2024 0906 1614051127175736670094257

किसान आंदोलन और खिलाड़ियों के आंदोलन में कांग्रेस पूरी तरह से साथ खड़ी दिखाई दी। जबकि भाजपा ने सभी आंदोलन को बदनाम करने के लिए अनेक योजनाएं बनाकर उन्हें कुचलना का काम किया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में जो कुछ विनेश के साथ हुआ वह पूरे देश ने देखा और पूरे देश दुखी हुआ। लेकिन कुछ लोग इस बात को लेकर खुशियां मना रहे थे और ऐसे लोग कभी भी बेटियों का मान सम्मान नहीं कर सकते।

20240906 1634433926185814771014102

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। इन दोनों पहलवानों को खिलाड़ी कोटे से ओएसडी की नौकरी मिली थी। कांग्रेस नेता कैसी वेणुगोपाल ने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाते हुए उन्हें पटका पहनकर कांग्रेस में शामिल किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading