Woman and two daughters were hit by train in Hansi
Hansi News: हरियाणा के हांसी में शनिवार को एक महिला और उसकी दो बेटियां ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन के चपेट में आने से महिला और उसकी एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका हिसार के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने में जुट गई है।
दिल्ली सिरसा रेलवे लाइन पर हादसा
शनिवार को एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी की दिल्ली सिरसा रेलवे लाइन पर हांसी जिले के रामायण और मय्यड़ के बीच एक महिला और दो मासूम बच्चियां गंभीर अवस्था में पड़ी हुई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने देखा तो महिला और एक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़प रही थी।
गंभीर रूप से घायल हिसार रेफर
गंभीर रूप से घायल बच्चे को पुलिस ने तुरंत ही उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला और मासूम बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल हांसी भेज दिया और उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए।
मय्यड़ गांव के पास भगाना गांव की महिला और उसकी बेटी की मौत

मृतक महिला की पहचान गांव भगाना निवासी करीब 35 वर्षीय निर्मला के रूप में हुई जबकि उसकी 6 वर्षीय बेटी निकिता के भी इस हादसे में मौत हो गई। वहीं घायल बच्ची की पहचान निर्मला की ही साढ़े 3 साल की बेटी प्रीति के रूप में हुई। प्रीति के ट्रेन की चपेट में आने की वजह से होठ और चेहरे पर चोटें आई हैं। जिसका हिसार के नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

बेटा पैदा ना होने से परेशान थी मृतक महिला
मृतक महिला निर्मला का पति और निकिता का पिता नरेंद्र खेती बाड़ी का धंधा करता है। शादी के बाद निर्मला ने चार बच्चियों को जन्म दिया था। लेकिन परिजनों का कहना है कि बेटा ना होने की वजह से वह काफी समय से परेशान रहती थी। परिजनों का खाने की जिस समय निर्मला घर से निकली थी उसे समय घर पर उसका पति नहीं था।
नानी से मिलने हॉस्पिटल जाने के बात कह निकली घर से
निर्मला घर पर अपनी दो बेटियों को छोड़कर आई थी और कहा था कि वह उनकी नानी से हांसी के नागरिक अस्पताल में मिलने के लिए जा रही है जहां पर उसकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार निर्मल और उसकी बेटी ट्रेन की चपेट में जानबूझकर आई हैं या यह हादसा है।
पुलिस जांच में जुटी
इस संबंध में जांच अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली सिरसा रेलवे लाइन पर शनिवार को एक महिला और दो मासूम बच्चियां के गंभीर हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला और एक लड़की की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने नहीं दी अभी तक शिकायत
इस हादसे में करने वाली महिला दोनों लड़कियों की मां है। जिनमें से एक लड़की की महिला के साथ ही मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। अभी तक मृतक महिला के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।