Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Work From Home के नाम पर ऑनलाइन ठगी का खुलासा: हिसार पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

FB IMG 1685961551737

Work From Home fraud arrest hisar police news

Work From Home के नाम पर एक युवती द्वारा पीड़ित से ठगी करने का मामला सामने आया है। युवती ने पीड़ित के पास एक लिंक भेजा रजिस्ट्रेशन और टेस्ट पूरा करने के नाम पर उससे एक लाख 10 हजार 70 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत हिसार पुलिस में की। एचटीएम थाना हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस धोखाधड़ी मामले में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले में मुख्य आरोपित महिला अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ( Hisar News Today )

 

 


उप निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि थाना एचटीएम में 26 जून 2025 को साइबर ठगी के बारे शिकायत प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे “Work From Home” के नाम पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया और एक अनुष्का नामक युवती द्वारा एक लिंक भेजा गया। लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस और विभिन्न “टास्क” पूरे करने के नाम पर शिकायतकर्ता से चरणबद्ध तरीके से कुल ₹1,10,070/- (एक लाख दस हजार सत्तर रुपये) की राशि विभिन्न UPI IDs पर भेजवाई गई। जब और अधिक भुगतान की मांग की गई तो शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।


पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना HTM हिसार में Work From Home Fraud Case से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी संत कबीर नगर निवासी शिवांश को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि Work From Home के नाम से ठगी की गई राशि आरोपी शिवांश के बैंक खाते में स्थानांतरित हुई थी।

 

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपना बैंक खाता ₹5,000/- में अन्य व्यक्तियों को बेच दिया था, जिसका उपयोग साइबर ठगों द्वारा अपराध में किया गया।


पुलिस ने आरोपी शिवांश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है तथा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

उपमंडल कार्यालय परिसर में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, लोगों में मचा हड़कंप, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप,


हिसार पुलिस की अपील:
पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी अनजान लिंक या वर्क फ्रॉम होम ऑफर पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन या धोखाधड़ी की स्थिति में www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज करें या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

 

https://youtube.com/shorts/GUwPwFTfz18?si=lakwmwoGxs5UnGfc
Exit mobile version