Yamunanagar vyapari 20 lakhs loot case fake
Yamunanagar News : यमुनानगर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा-1 और अपराध शाखा-2 की संयुक्त टीम ने छछरौली में हुई 20 लाख रुपए की कथित लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है।
जांच में खुलासा हुआ है कि लूट कोई वास्तविक वारदात नहीं थी, बल्कि शिकायतकर्ता ने स्वयं अपने ड्राइवर और कर्मचारियों के साथ मिलकर गबन की साजिश रची थी। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह के अनुसार, 23 अक्तूबर को आशीष अग्रवाल निवासी गांव प्रतापनगर ने शिकायत दी थी कि वह अपने ड्राइवर सन्नी वालिया (निवासी किशनपुरा) के साथ 22/23 अक्तूबर की रात अपनी कार में 20 लाख रुपए लेकर अम्बाला व जीरकपुर किसी निजी कार्य से जा रहा था।
आशीष के अनुसार, जब वे छछरौली-पांवटा साहिब रोड पर महादेव ढाबा के पास पहुंचे, तो पीछे से 1 बिना नंबर की काली कार आई। कार में सवार 2 नकाबपोश युवकों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया, लोहे की पाइप से शीशे तोड़े, दोनों पर हमला कर नकदी समेत कार लेकर फरार हो गए।
इस शिकायत पर थाना छछरौली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच अपराध शाखा-1 व 2 की टीमों को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस को कई संदेहास्पद तथ्य मिले। जब तकनीकी जांच और पूछताछ की गई, तो सच्चाई सामने आ गई।
दरअसल, शिकायतकर्ता आशीष अग्रवाल ने अपने परिवार से ही 20 लाख रुपए गबन करने की योजना बनाई थी। इस षड्यंत्र में उसने अपने ड्राइवर सन्नी, पैट्रोल पंप Platform प्रदीप, सोनू और सुशील को शामिल Also। पूरी कहानी को लूट का रूप देने के लिए उन्होंने नकली वारदात रची। पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है और 20 लाख रुपए की पूरी रकम बरामद कर ली है।














