Young man and woman fell from roof in Hansi Haryana
Hansi Haryana News: हांसी शहर के एक ऑफिस की छत से एक युवक युवती अज्ञात परिस्थितियों में नीचे जमीन पर गिर गए जिसके कारण ड्यूटी की मौत हो गई। जबकि युवक की गंभीर हालत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती अपने दोस्तों के साथ ऑफिस में शराब पार्टी कर रहे थे।
दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरे युवक-युवती
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी शहर के एक ऑफिस में शराब पार्टी चल रही थी। इस शराब पार्टी में रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के रहने वाले एक युवती भी शामिल होने के लिए आई हुई थी। शराब के नशे में युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान शराब पार्टी में मौजूद एक युवक और युवती बीच बचाव करने उठे और दूसरी मंजिल से सड़क पर आ गिरे। जिसके कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सिलसिलेवार हांसी न्यूज लाइव

Hansi City News : हांसी शहर के काली देवी चौक के पास स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के नजदीक एक ऑफिस में शनिवार रात को शराब पार्टी चल रही थी। इस शराब पार्टी में चार युवक और रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के रहने वाली युवती शामिल थी। शराब पार्टी शुरू होने के कुछ समय बाद वहां पर मौजूद युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
धक्का-मुक्की में युवक-युवती दूसरी मंजिल से गिरे
बहस को बढ़ गई और उनमें हाथापाई हो गई। वहां पर मौजूद एक युवक व युवती समझाने के लिए उठे। धक्का-मुक्की में उनका पांव फिसल गया और वो दोनों खिड़की से सड़क पर गिर गए। दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरने की वजह से युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।
हांसी में कलानौर की युवती की मौत
मृतक युवती रोहतक जिले के कलानौर क्षेत्र के रहनी वाली 21 वर्षीय रजनी के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक हांसी का ही रहने वाला विकास बताया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर व शहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बोला है जिसने रात को हुई घटना का सीन क्रिएट किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक युति के परिजनों को हास्य की सूचना दी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शनिवार की रात को एक कार आकर ऑफिस के बाहर रूकती है। उस कार से एक युवती और चार युवक उतरकर ऑफिस में चले जाते हैं। रात को ही ऑफिस की छत से युवक युवती एक साथ गिरते हुए दिखाई देते हैं।
इस संबंध में डीएसपी विनोद शंकर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि एक युवक-युवती छत से गिर गए हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच करने में लगी हुई है। युवती के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और वह कलानौर की रहने वाली बताई जा रही है।