Young Man jumped into Karnal Yamuna Canal
करनाल की कर्ण लेक के पास रविवार को एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में Karnal Yamuna Canal में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले युवक ने अपने चचेरे भाई के पास फोन कर बताया कि वह नहर में कूद रहा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन वहां पर युवक की बजाय उसकी बाइक और चप्पल नहर किनारे मिली। रात भर परिजन और गोताखोरों की टीम की तलाश में लग रहे लेकिन सुबह तक उसके बारे में कोई पता नहीं चल सका।
यु के परिजनों पर आरोप है कि वह अपने लड़क की शादी लिए दबाव बना रहे थे लेकिन लड़का शादी करने से बार-बार इन्कार कर रहा था। परिजनों ने काफी दबाव बनाया तो दबाव में आकर युवक लड़की को देखने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकाल लिया। लेकिन वह लड़की देखने जाने की बजाय Karnal Yamuna Canal किनारे कर्ण लेक पर पहुंचा। वहां पर उसने बियर पी और बीयर पीने के बाद अपने चचेरे भाई के पास फोन कर पूरी घटना से अवगत करवाया। युवक ने बताया कि वह शादी नहीं करना चाहता लेकिन परिजन बार-बार शादी के लिए दबाव बना रहे हैं और इसी से परेशान होकर वह नहर में छलांग लग रहा है। सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां पर युवक तो नहीं मिला परंतु उसकी चप्पल बाइक और बीयर की खाली पड़ी बोतल जरूर मिल गई है।
इसकी सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलती है पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और गोताखोरों की टीम द्वारा Karnal Yamuna Canal में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। परंतु युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस मामले की घटा से जांच करने में लगी हुई है।

युवक की पहचान सलारू गांव निवासी 27 वर्षीय प्रदीप पुत्र कर्म सिंह के रूप में हुई। प्रदीप के पिता कर्म सिंह ने बताया कि प्रदीप की शादी की उम्र हो चुकी थी और उसे शनिवार को लड़की की फोटो दिखाई गई थी। रविवार को वह घर से लड़की देखने के लिए बाइक पर निकला था। उसने शादी करने से मना तो कर दिया था। लेकिन लड़की देखने के लिए जरूर चला गया। लेकिन देर शाम सूचना मिली थी उसने Karnal Yamuna Canal में छलांग लगा दी है। कर्ण लेक पर पहुंचकर उसने बियर की बोतल की और बाइक और अपने चप्पलों को पश्चिम यमुना नहर के किनारे छोड़कर नहर में कूद गया।

कर्म सिंह ने बताया कि उसने लड़की वालों को भी मना कर दिया था और समझ गया था कि उसका बेटा जबरन शादी नहीं करना चाहता। लेकिन जब तक वह घर पहुंचा तब तक प्रदीप बाइक लेकर घर से जा चुका था। युवक के कुछ परिजनों को असमंजस है कि कहीं युवक परिजनों को गुमराह करने के लिए अपनी चप्पल और बाइक को छोड़कर नहर के दूसरी साइड निकल ना गया हो। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में जांच अधिकारी नफे सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बात की रविवार की देर शाम सूचना मिली थी कि Karnal Yamuna Canal में कर्ण लेक के पास युवक नगर में कूद गया है। सूचना मिलते हैं पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचे और देर रात तक सर्च अभियान चलाया। लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण सुबह तक शर्ट अभियान को रोक दिया गया और सोमवार के सुबह फिर से करता हूं उनको शुरू किया गया है लेकिन अभी तक योग के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में लगी हुई है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.