https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Car Caught Fire In Bhiwani : भिवानी में कार में आग लगने जिंदा जला युवक, काम से जा रहा था जयपुर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

youth burnt alive after car caught fire in Bhiwani

कार में आग लगने से जिंदा जला सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मैनेजर

हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक कार में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार सवार को उतरने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी में ही जिंदा जल गया। मृतक सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर था। वो अपनी गाड़ी में जयपुर जा रहा था की लोहारू के पास हादसा हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र के गांव चैहड़ कलां निवासी विकास कुमार सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक सिरसा में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह किसी कार्य से अपनी कार में सवार होकर सोमवार की सुबह करीब 4 घर से निकला था। जब वह लोहारू के मनफरा मोड़ और खरकड़ी रोड़ पर पहुंचा दो अज्ञात परिस्थितियों में उसकी कार में आग लग गई। सड़क पर में लगी आग को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने देखा की गाड़ी आग लगने के कारण पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है और गाड़ी में सवार व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो चुकी है। उन्होंने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक की पहचान का प्रयास किया तो उसकी पहचान सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मैनेजर विकास के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

screenshot 2025 0512 1434154147677375685194914
कार में आग लगने से जिंदा चलने वाला सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मैनेजर विकास कुमार। ( फाइल फोटो )

पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि चलती गाड़ी में किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से गाड़ी में आग लग गई होगी। गाड़ी चालक को आग की भनक लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसे आग ने नीचे उतरने का मौका भी नहीं दिया। जिसकी वजह से उसकी गाड़ी में ही जिंदा जलने से मौत हो गई।

विकास कुमार हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और वह यूपीएससी की तैयारी में कर रहा था। मृतक के चचेरे भाई अनिल के मुताबिक उसने दो बार नौकरी भी छोड़ दी थी ताकि वह सही तरीके से तैयारी कर सके। पिछले साल है विकास की शादी 6 मार्च को हुई थी और इसी साल 22 फरवरी को उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि विकास बैंक के कार्य से ही सोमवार की अल सुबह जयपुर जाने के लिए घर से अपनी गाड़ी में निकला था। विकास पढ़ाई में बहुत होशियार था और उसका इससे पहले दो बार बैंक की नौकरी के लिए चयन हो चुका था लेकिन उसने यूपीएससी की तैयारी के चलते बैंक की नौकरी को त्याग दिया था। लेकिन तीसरी बार भी उसका बैंक मैनेजर के पद पर चयन हुआ तो उसने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली और उसकी ड्यूटी सिरसा में थी। वह पांच भाई बहन हैं जिनमें से दो भाई और तीन बहने हैं।

HBSE 10th Result 2025,

नारनौंद में युवक ने लगाया फंदा, पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने किया सुसाइड,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

//madurird.com/5/9669889 https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading