रोहतक का जवान गुजरात में शहीद, माता पिता का ईकलौता बेटा था

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Rohtak soldier martyred in Gujarat, was the only son of his parents

शहीद मोहित कलकल के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचा आर्मी का ट्रक।

हरियाणा न्यूज/रोहतक: रोहतक जिले के गांव गददी खेड़ी  का जवान गुजरात में दिमाग की नस फटने से शहीद हो गया।  शहीद का पार्थिव शरीर रोहतक पहुंच चुका है और शहीद मोहित कलकल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गद्दी खेड़ी में किया जाएगा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया और हर कोई मोहित कलकल के घर की तरफ दौड़ पड़ा। शहीद अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और तीन साल की बेटी को छोडक़र गया है।



गांव गद्दी खेड़ी के जवान मोहिल कलकल गुजरात के बडोदरा में डयूटी पर तैनात था और वहां पर उसके दिमाग की नस फट गई। मोहित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। दो दिनों तक डॉक्टर उसका उपचार करते रहे और आखिरकार उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। उनके निधन पर रोहतक से सांसद दीपेन्द ्र सिंह हुड्डा सहित अनेक राजनेताओं व सामाजसेवी लोगों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।


जानकारी के मुताबिक मोहित की करीब चार साल पहले शादी हुई थी और शादी के एक साल बाद उसकी पत्नी ने एक मासूम सी बेटी को जन्म दिया था। जिसका उन्होंने बड़े चाव से नाम जिन्नत रखा था। इस समय जिन्नत की उम्र तीन साल है और उस मासूम को तो ये भी नहीं पता की अब उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है। वहीं शहीद मोहित कलकल की दो बहनें भी हैं जोकि शादी शुदा हैं।




मिली जानकारी के मुताबिक गद्दी खेड़ी निवासी मोहिल कलकल करीब दस साल पहले 25 यूनिट वर्कशॉप में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था और पदौन्नति  होकर वो सेना में हवलदार बन चुका था। इस समय उसकी डयूटी गुजरात के बडोदरा में थी और डयूटी के दौरान ही उसके दिमाग की नस फट गई। हवलदार मोहित कलकल को उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर दो दिन जिन्दगी और मौत से जंग लड़ते हुए मोहित कलकल मौत से हार गया।

ये भी पढ़ें : –


Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading