Life was affected due to severe cold, fog and cold winds
सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से किसानों को सता रही फसलों की चिंता
Haryana News Today : क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड, धुंध व सर्द हवाओं से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। कड़ाके की ठंड और घना कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद के साथ-साथ नुकसानदायक भी साबित हो रहा है। क्योंकि दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से आलू, सरसों व गेहूं की फसल पीली पडऩे लगी है।
किसान बुधराम, रणधीर सिंह, पृथ्वी सिंह, अमी लाल, सतपाल, मदन लाल, रमेश, भादर राम, बृजलाल, राधेश्याम आदि का कहना है वातावरण में धूप नहीं निकलने से अत्यधिक सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे गेहूं व जौ की फसलों में पीलापन, खरपतवार का अत्यधिक बढऩा, सरसों में तना गलन, लालिमा व फलियों में दाने के सूखने तथा आलू के पौधों में जलन के साथ फंगस जैसी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका समाधान केवल बरसात व धूप से संभव हो सकता है। दिनभर धुंध छाए रहने व धुप के ना निकलने से गेहूं व जौ की फसलों में खरपतवार नाशक का छिडक़ाव नहीं किया जा सकता है और न ही फंगस व ग्रोथ बूस्टर जैसी दवाइयां पूरा काम कर रही है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
आनलाइन कार खरीदने गए व्यक्ति से दो लाख लूटे
निजी स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के समय सरकारी स्कूलों में मर्ज करना गलत- कुंडू
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार | Mother of two children absconding with her lover
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















