Fire broke out in Kapro village, household items burnt to ashes
![]() |
आग लगने के कारण घर की छत में लगी कड़ियां जली हुई। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
नारनौंद : नारनौंद उपमंडल के गांव कापड़ो में मंगलवार के दोपहर को अज्ञात परिस्थितियों में एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही कि जिससे मैं मकान में आग लगी उसे समय घर में कोई नहीं था और सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे। गांव कपड़ों में आग लगने की सूचना मिलते हैं नारनौंद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी और खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
![]() |
अलमारी में रखा सामान जला हुआ। |
गांव कपड़ो निवासी फूल सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। मंगलवार को दिहाड़ी पर गया हुआ था और उसका छोटा भाई उसकी मां को दवाई दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी बच्चों सहित अपने मायके गई हुई थी। मंगलवार के दोपहर करीब 1:30 बजे उसके पास पड़ोस के एक युवक का फोन आया और बताया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है।
![]() |
कपड़ो गांव में आग लगने से जला हुआ सामान। |
सूचना मिलते ही वह घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर में आग लगी हुई है तो उसने इसकी सूचना तुरंत थी फायर ब्रिगेड को दी और उसके लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में लिया हुआ था और आग का यह भयानक रूप उनकी काबू से बाहर था। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नारनौंद से मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलते ही खेड़ी चौपटा चौकी पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंच गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसके घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। बस गनीमत यह रही थी जिस समय घर में आग लगी उसे समय अगर कोई घर पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीण और पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस आधुनिक के कारण हुए नुकसान आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई की जाए।
![]() |
मकान में आग लगने के बाद सामान को चेक करते हुए फूल सिंह। |
ये जला सामान
फूल सिंह के मुताबिक उसके मकान में आग लगने से मकान की छत की कड़ियां मकान के अंदर रख डबल बेड, अलमारी, संदूख, वाशिंग मशीन रेफ्रिजरेटर, फराटा, कपड़े, उनके और उनके बच्चों के जरूरी कागजात, मकान में लगे दरवाजे खिड़कियों सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां कब से हैं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां के बाद स्कूल कब खुलेंगे,
हांसी के सिविल अस्पताल में नवजात बच्चे का ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन, बच्चा स्वस्थ,
राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन! Online application for admission in government polytechnic institutes,
गर्मी में आत्महत्या के मामलों में इजाफा, आग उगलती गर्मी का ये साइड इफेक्ट चिंतनीय,
हरियाणा शिक्षा विभाग का टाबर उत्सव कार्यक्रम क्या है? What is the Tabar Utsav program of Haryana Education Department?,
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.