पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Former Union Minister Kumari Selja will start Congress Jansandesh Yatra from Hisar on January 17

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा हिसार लोकसभा क्षेत्र में 17 व 18 जनवरी को निकालेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा

8%20HSR%201
पत्रकारों से बातचीत करती पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा।


जनसंदेश यात्रा से हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी : कुमारी सैलजा

Haryana News Hisar ( Sunil Kohar ) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार की नई सब्जी मंडी से कांग्रेस जनसंदेश यात्रा शुरू करेंगी। 17 व 18 जनवरी को हिसार लोकसभा क्षेत्र में यात्रा निकालने के बाद यह यात्रा भिवानी लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। हिसार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस जनसंदेश यात्रा हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।




    उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश इस यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। सैलजा ने कहा कि इस यात्रा से 10 संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों में रोष व्याप्त है। जनसंदेश यात्रा के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करते हुए कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रयास रहेगा कि हरियाणा की 10 सीटों पर कांग्रेस को मजबूती मिले और कांग्रेस जीत का झंडा फहराए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा, मल्लिकार्जुन खड़गे  का नेतृत्व, सोनिया की रहनुमाई और प्रियंका जी की मेहनत से सबको रूबरू करवाया जाएगा।


 


 


  कुमारी सैलजा ने हाल ही में संसद से बर्खास्त किए गए सांसदों के मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सत्र में संसद में जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा है। जिसने भी भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई उसे संसद से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष लोगों की आवाज को उठाता है। विपक्ष की भूमिका होती है कि सरकार को चौकन्ना रखे लेकिन भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा करके अभूतपूर्व कार्य कर चुके हैं। अब जनता की मांग पर वे पूर्व से पश्चिम तक यात्रा करेंगे। मणिपुर से मुंबई तक न्याय यात्रा करते हुए वे लोगों की समस्याओं को भी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी व महंगाई जैसे बहुत से मुद्दे हैं लेकिन वर्तमान सरकार लोगों को भ्रमित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि नेताओं की आवाज को दबाने के लिए सरकार ईडी जैसी सरकारी एजेंसियों का गलत फायदा उठा रही है। जो नेता डर के कारण भाजपा में शामिल जो जाता है, उसे अचानक पाक-साफ साबित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इसी भांति चुनाव आयोग को भी अपने अनुकूल संचालित कर रही है।


   इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, रणधीर सिंह धीरा, डॉ. अजय चौधरी, जगन्नानाथ, लाल बहादुर खोवाल, मुकेश सैनी, हरपाल बूरा, रामनिवास राड़ा, मास्टर हरि सिंह, भूपेंद्र गंगवा, राकेश तंवर, बालादेवी खेदड़, वीरभान महता, राजेश चाडीवाला, नवीन केडिया, शिव कुमार चागिया, हरि सिंह प्रभुवाला, एस. के. वर्मा, जोगीराम सिहाग, करण सिंह, सुशील ढाका, सुरेंद्र वर्तिया, दारा सिंह, राजेश खंडेलवाल, कुरड़ाराम नंबरदार, कर्मजीत कौर, सुरेश प्रजापति, अंकित भूना, सुधीर गोदारा, मलकीत सिंह, वीरेंद्र सेलवाल, चंद्र हर्ष, कुलबीर सोहेल, आनंद जाखड़ व सुरेश मात्रश्याम , बार एसोसिएशन के प्रधान विनय बिश्नोई, सचिव गौरव बेनीवाल, उपप्रधान विनोद कसवां, उपसचिव प्रवीन नैन, दक्षेश जाखड़, कोषाध्यक्ष कुलवंत सैनी एवं मंगतराम लालवास व नवनीत गोदारा भी मौजूद रहे।


ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी

नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत

कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव

हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत

नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज 

महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील 

Haryana News karnal 

आनलाइन कार खरीदने गए व्यक्ति से दो लाख लूटे

निजी स्कूलों के बच्चों को परीक्षा के समय सरकारी स्कूलों में मर्ज करना गलत- कुंडू

हिसार में पुलिस हिरासत में ग्राम सचिव की छत से गिरने से मौत : परिजनों ने लगाया पुलिस पर धक्का देकर गिराने का आरोप

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार | Mother of two children absconding with her lover 

महम नगरपालिका में सीएम फ्लाइंग का छापा: चौकीदार ही निकला


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment



Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading