Accident in Bahadurgarh: Delhi Police personnel dies in road accident
हरियाणा न्यूज बहादुरगढ़ : रोहतक-दिल्ली हाइवे (बाईपास) पर बहादुरगढ़ में बीती देर रात को हादसा हो गया। यहां सड़क हादसे में एक दिल्ली पुलिसकर्मी की मौत हो गई। अचानक पशु सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय ओम सिंह के रूप में हुई है। ओम सिंह रोहतक जिले के गांव समचाना के रहने वाले थे। दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक थे। इन दिनों हरीनगर थाने में उनकी पोस्टिंग थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रात करीब साढे. 9 बजे यहां बाईपास पर एचएल सिटी चौकी से कुछ दूर आगे पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक के सामने कोई बेसहारा पशु आ गया। इससे उनकी बाइक अनयंत्रित हुई और हादसा हो गया। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई। अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों के बयान के बाद रविवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
खास खबर पढ़ें :-
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हल्के के गांव छात्तर में समस्याओं का अंबार,
सांपला-खरखौदा मार्ग पर हादसा : हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत,
सिरसा में आफत बनी बरसात, राजपुरा माइनर टूटी, खरीफ चैनल के तटों में कटाव,
फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी,
बरवाला क्षेत्र के गांव में शराब की पकड़ी चलती भट्टी, भारी मात्रा में लाहन व कच्ची शराब बरामद ,
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


