10 month old girl dies due to suffocation in Rohtak
हरियाणा न्यूज रोहतक : ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को महंगा पड़ गया। दम घुटने से दस महीने की बच्ची की जहां मौत हो गई, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की हालत भी गंभीर बनी है, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार गांव मोखरा निवासी अनेश कुमार अपनी पत्नी नीलम, 8 वर्षीय बेटी निशु, चार वर्षीय बेटा मान और दस महीने की बच्ची परी के साथ सुनारिया चौक स्थित एक मकान में रहता है। ठंड से बचने के लिए परिवार ने देर रात कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया। घटना का पता उस वक्त लगा जब महिला के परिजनों ने उसे फोन किया तो महिला ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा कि परिवार के सभी सदस्य बेहोश पड़े है।
यह देखकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बेहोशी की हालत में परिवार के सदस्यों को पीजीआई में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दस माह की बच्ची परी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस भी पीजीआई पहुंची और परजिनों से इस बारे में पता किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अस्पताल में पहुंचे महिला नीलम के परिजनों ने बताया कि नेहा अपने माई के फोन पर बात कर रही थी की बात करते-करते अचानक से नीलम की आवाज आनी बंद हो गई। जब फोन काट कर दोबारा से मिलाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ और बार-बार फोन करने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं हुआ तो उन्हें कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पड़ोसियों को दी और तुरंत वह वहां के लिए रवाना हो गए। जब पड़ोसियों ने उनके मकान पर जाकर देखा तो वह पड़े हुए थे। 10 वर्षीय बच्चे की मौत की सूचना अभी तक उसके माता-पिता और भाई बहन को नहीं दी गई है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
प्रेमी कृष्ण पर तेजधार हथियार से हमला, प्रेमिका के घर में पड़ा मिला शव, प्रेमिका फरार
बच्ची चोरी की घपना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चेहरा छुपा कर भागती दिखाई दी बच्चा चोर महिला
सिरसा में चारपाई पर आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला
माढ़ा गांव में बेटे ने माता-पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला
करनाल में कार ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत
Bahal SHO, पुलिस कर्मियों व सरपंच सहित अन्य पर हत्या का मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार से शुरू करेंगी कांग्रेस जनसंदेश यात्रा
हिसार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी
नारनौंद के युवक की नीलोखेड़ी में ट्रक की टक्कर से मौत
कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो लोग नहीं उठे सुबह, बैड पर पड़े मिले शव
हिसार में प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय में किया फायर, जवाहर नगर में दहशत
नारनौंद क्षेत्र में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
महम चौबीसी चबूतरा गंदगी के ढेर में तब्दील
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















