हरियाणा न्यूज नारनौंद : चोर भी चोरी करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देते समय कोई उसे पकड़ ना पाए। शरीर पर चिकना पदार्थ लगाकर रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पिछले दिनों गांव मदन हेड़ी में एक घर में घुसकर सोने के गहने चोरी करके मौके से भाग गया था। पिछले काफी समय से पुलिस इसकी तलाश में थी।
थाना बास में तैनात उप निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि रात को शरीर पर चिकना पदार्थ लगाकर रविश पुत्र महाबीर निवासी मदन हेड़ी के घर में घुसकर लगभग चार तोले के गहने चोरी किए थे। थाना बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चोरी किए हुए गहने बरामद कर कब्जा पुलिस में लिए गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान नीरज निवासी फरमाणा महम जिला रोहतक के रुप में हुई है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पुछताछ कि जाएगी कि उसने क्षेत्र में कहां-कहां चोरी की है।