Accident on Sampla-Kharkhauda road: Hiva truck crushed bike rider, died on the spot
हरियाणा न्यूज सांपला : सांपला-खरखौदा मार्ग पर रविवार की देर शाम एक मिट्टी से भरे हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
सांपला में मिट्टी खनन माफिया
सक्रिय है। दिन रात यह लोग खनन का काम कर रहे हैं। सड़क पर दौड़ रहे यम के दूत हाइवा घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की देर रात एक मिट्टी से भरकर आ रहे हाईवा ने नया बास सांपला के बीच पेट्रोल पंप के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक हाइवा में उलझ गया तो चालक आधे किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। राहगीरों ने किसी तरह हाईवा को रुकवाया। तभी चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके में पहुंची और गाड़ी में उलझे शव को बाहर निकला। तब तक वह दम तोड़ चुका था। बताया गया मृतक कस्बे में फोटोग्राफर की दुकान चलाता था।
रविवार को वह अपनी माता को हसनगढ़ छोड़कर वापस घर लौट रहा था। जैसे वह नया बास सांपला के बीच पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो तेज गति से मिट्टी से भरे हाईवे ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और बाइक को घसीटता हुआ करीब आधा किलोमीटर तक ले गया। देखा जाए तो हवा हवा के हादसे की है पहली खबर नहीं है। लोगों ने बताया कि इससे पहले समचाना के पास व नए बाईपास के पास भी हादसों को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन प्रशासन इन बेलगाम चलने वाले यम के दूतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
खास खबर पढ़ें :-
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के हल्के के गांव छात्तर में समस्याओं का अंबार,
बहादुरगढ़ में हादसा : सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस कर्मी की मौत,
सिरसा में आफत बनी बरसात, राजपुरा माइनर टूटी, खरीफ चैनल के तटों में कटाव,
फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 30 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी,
बरवाला क्षेत्र के गांव में शराब की पकड़ी चलती भट्टी, भारी मात्रा में लाहन व कच्ची शराब बरामद ,
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


