Strict action will be taken against those who violate traffic rules
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई -पुलिस अधीक्षक हिसार
![]() |
| मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक हिसार। |
हरियाणा न्यूज/हिसार : पुलिस अधीक्षक हिसार मोहित हांडा के ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो को आगाह करते हुए कहा है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त कारवाई सुनिश्चित करेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने ट्रैफिक थाना प्रबंधक सहित सभी थाना प्रबंधकों को जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, गलत लेन में ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। क्योंकि यातायात नियमों की अवहेलना करने की वजह से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन के साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनके सहयोग लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाया जाएगा। उन्होंने ट्रैफिक थाना प्रबंधक को निर्देश दिए है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी आमजन को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी दें और शहर में लगी ट्रैफिक लाइट का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करे।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव इनका पालन करें। सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें तथा सड़क के दोनों तरफ देखकर ही सड़क पार करें। वाहन चलाते समय जरा सी लापरवाही व असावधानी जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में अगर वाहन चलाते समय वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को पूरी तरह से अमल में लाए तो दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे और ट्रैफिक नियमो का पालन करे। अभिभावक बगैर लाइसेंस व कम उम्र वाले बच्चों को हरगिज वाहन न चलाने दे। ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ हिसार पुलिस नियमनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















