Hello, I am Inspector speaking.., if you want to save your son from rape case then transfer 60 thousand rupees to the account immediately
ठग ने फोन कर खुद को इंस्पैक्टर बता बोला..
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : साइबर क्रिमिनल रोज ठगी के तरीके बदल रहे हैं। साइबर क्रिमिनल ने बुधवार को सैक्टर-15 के सत्यपाल नामक बुजुर्ग को फोन कर कहा कि आपके बेटे के खिलाफ बरेली के थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है। यदि उसे केस से बचाना चाहते हो तो बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दो। साइबर सैल थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ अवैध वसूली का प्रयास व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
सैक्टर-15 के सत्यपाल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मेरे पास बुधवार को लगभग 12.30 बजे एक मोबाइल नबंर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस इंस्पैक्टर बताते हुए कहा कि आपके लड़के के खिलाफ बरेली थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है। उसमें तीन-चार लोग और हैं। मगर आपके लड़के का कसूर नहीं है। आप 60,000 रुपए जुर्माना जमा करा दें।
उन्होंने एक खाता नंबर बताया। उन्होंने कहा कि यदि आप यह रकम इस अकाऊंट में जमा करा देते हैं तो आपके लड़के को सुरक्षित छोड़ देंगे। आप किसी पुलिस डिपार्टमेंट या मीडिया को जानकारी ना दें। वर्ना आपके लड़के को 20 लाख रुपए जुर्माना व 10 साल की कैद हो जाएगी। उसका भविष्य बिगड़ जाएगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके बाद मैंने सच-झूठ का पता करने बारे सोचा। मैंने अपने लड़के से फोन पर बात की तो उसने बताया कि मैं ड्यूटी पर हूं। चिंता ना करें, मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपराधी मेरे लड़के को फंसाने की नीयत से मुझे ब्लैकमेल कर रहा है तथा नाजायज पैसे की मांग कर रहा है। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।