2.40 lakh fraud in getting Group-D Jobs
Hisar News Today : हरियाणा ग्रुप डी में नौकरी ( job in Group-D ) दिलवाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आप इतने खुद को पुलिस विभाग में अधिकारी बताया। हिसार पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के अनुसार, 24 जुलाई 2024 को सेक्टर–14 हिसार निवासी बलजीत और पाबड़ा निवासी राहुल ने शिकायत दी थी कि जोगिंदर और उसके साथी रवींद्र ने स्वयं को पुलिस में उपनिरीक्षक बताकर ग्रुप–D में नौकरी ( Group-D Jobs ) लगवाने का झांसा दिया। आरोपियों ने अलग–अलग तारीखों पर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। बाद में शिकायतकर्ताओं द्वारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने बिना राशि वाले खाते का चेक दे दिया।
थाना शहर पुलिस ने Group-D Jobs दिलाने के नाम पर 2 लाख 40 हजार रुपये की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद के ढाणी साचला निवासी जोगिंदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 80 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में फरार आरोपित रवींद्र की तलाश जारी है।

















