26 January Day Hisar Haryana News
Hisar News : गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय Republic Day Hisar कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उपायुक्त महेंद्र पाल तथा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी मौजूद थे।
गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित विद्यार्थियों ने दी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

जिला स्तरीय Republic Day Hisar समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि संविधान में प्रत्येक नागरिक को समान न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार प्रदान किया। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि इसी संविधान ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता के मौलिक अधिकार दिए। इसी दिन भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभुता सम्पन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य बना। आज देश ने मिसाईलें ही नहीं बनाई, बल्कि चन्द्रयान, सूर्ययान और मंगलयान जैसे मिशन भी सफलतापूर्वक संचालित किए हैं।
भारत चन्द्रमा के दक्षिणी धुव्र पर चंद्रयान 3 उतारने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के जवानों तथा अग्निवीरों की अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये कर दी गई है। अग्निवीरों के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 1984 के दंगा पीड़ितों के आश्रितों को सरकारी नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। अब तक शहीदों के 418 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां भी प्रदान की गई है। आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब की बेटी की शादी का 71 हजार रुपए शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की 3200 रुपये की मासिक पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे लाभपात्रों के खाते में पहुंच रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।

एमएसपी पर सभी 24 फसलों की खरीद कर बिक्री की राशि सीधे 48 घंटे में किसानों के खाते में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसके अलावा फसल खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी- मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से किसान के खाते में भेजी जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 20.17 लाख किसानों को 21 किस्तों में 7234 करोड़ रुपए प्रदान किए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक खेती क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर एक लाख एकड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को देशी गाय की खरीद पर दी जाने वाली राशि 30 हजार रुपए की गई है। बेसहारा पशुओं के पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि नहर नेटवर्क आधुनिकीकरण हेतु 152 चैनलों का सुधारीकरण किया जा रहा है। सरस्वती नदी पुनरोद्धार तथा धरोहर विकास परियोजना पर कार्य चल रहा है जिसे 2028 में पूरा कर लिया जाएगा। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 1000 रिचार्ज कुओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इससे 8000 एकड़ जलमग्न भूमि लाभान्वित होगी। बरसाती जल सिंचित करने के लिए 158 रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे है। तालाब एवं अपशिष्ठ जल प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 11034 अपशिष्ठ तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है तथा 1 लाख 80 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया है। युवाओं को 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। युवाओं को स्किल से जोडऩे के लिए देश का पहला विश्वकर्मा विश्वविद्यालय पलवल के दुधौला खोला गया है।
उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत गरीब महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहन बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में अब तक 81 नए कॉलेज खोले गए हैं। इनमें से 31 केवल लड़कियों के लिए हैं। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना क्रियान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन किस्तों में 8.63 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 441 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों में 21 लाख रुपए तक के विकास कार्य बगैर ईटैण्डरिंग के पंचायतों द्वारा करवाए जा रहे है। पंचायतों, नगर निगमों, नगर पालिकाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाया गया है। प्रदेश के 994 गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है ताकि युवाओं को अपने नजदीकी स्थान पर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सामग्री सुलभ हो सके।

उन्होंने कहा कि गांवों में सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 16000 रुपए तथा शहरी क्षेत्रों में 19000 रुपए किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 पार्क कम व्यायामशालाओं का निर्माण एवं स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 993 पार्क कम व्यायामशालाएं तथा 382 भवनों में इंडोर जिम स्थापित किए जा चुके है।
विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण योजना को नए रूप में क्रियान्वित किया गया है। अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। यह बहुत ही कारगर महत्वाकांक्षी योजना है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 6019 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप अब तक 50 हजार 563 सोलर सिस्टम लगाए जा चुके है। हर माह 3200 रुपए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। इसके अलावा हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ जोड़ा गया है। वर्तमान सरकार द्वारा 3244 कालोनियों को नियमित कर उनमें आधारभूत संरचानाएं मुहैया करवाने के लिए 1000 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित भी किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पांच लाख रूपये की राशि देने तथा जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में मंगलवार के लिए अवकाश की घोषणा भी की।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही आकर्षण का केंद्र :
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीटी शो का भव्य प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सैंट मैरी स्कूल के बच्चों ने भंगड़ा, आईडीडीएवी स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, जिला कल्याण केंद्र के दिव्यांग छात्रों ने मिक्स पैरोडी, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहाजपुल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस, देहली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल नगर तथा सुशीला भवन के विद्यार्थियों ने पंजाबी नृत्य व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किए। इनके अतिरिक्त राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। देशभक्ति से ओतप्रोत इन प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस की महिला प्लाटून की टुकड़ी ने परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनसीसी एयर विंग प्लाटून एक वरिष्ठ मंडल की टुकड़ी दूसरे तथा प्लाटून एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार जिला आयुष विभाग द्वारा प्रस्तुत झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर निगम हिसार की झांकी दूसरे तथा रेडक्रॉस हिसार की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
इन्हें किया गया सम्मानित :
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग से लक्ष्मण श्योराण को विभिन्न आयोजनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से प्राचार्य अनीता अहलावत, अंजना पुनिया, प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सचदेवा, दिलदार पुनिया, कृष्णा देवी, प्राचार्य राजकुमार, आशा कुमारी, नवीन वर्मा, प्रवीन कुमार, नगर निगम से नई सोच नया हिसार की टीम कपिल, सुनिल, राजपाल, ओमप्रकाश, निरंजन कुमार, सीएम फ्लाईंग स्क्वायड से इंस्पेक्टर सुनैना, नवीन कुमार जांगड़ा, प्रवीन कादयान रमेश कुमार, लीलावती, कविता, मांगेराम, सुषमा तथा गोपेश कुमार को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
Latest News Hisar : गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिसार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिसार न्यायालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसने देश को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों को समान अधिकार, न्याय और स्वतंत्रता प्रदान करता है तथा न्यायपालिका इन अधिकारों की रक्षा करने वाली सबसे मजबूत संस्था है। न्यायालय न केवल कानून का पालन सुनिश्चित करता है, बल्कि समाज में विश्वास, पारदर्शिता और निष्पक्षता को भी बनाए रखता है। उन्होंने अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं।
आम जनता को समय पर और निष्पक्ष न्याय दिलाने में उनका योगदान सराहनीय है। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी संविधान की रक्षा, न्यायिक गरिमा बनाए रखने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपायुक्त महेंद्र पाल ने कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, डॉ ऋचा सावन, नगर निगम आयुक्त नीरज, हिसार जिलाध्यक्ष डॉ आशा खेदड़, अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, एएसपी मयंक मुदगिल, परेड कमांडर प्रिया, नगराधीश हरिराम, भाजपा नेता प्रवीण जैन, संजीव रेवड़ी, कृष्ण सरसाना, आशीष जोशी, जितेंद्र, राजेश अरोड़ा सहित काफी संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।