,

Watcho App Download करवा हड़पे 44 हजार रूपए, App subscription के नाम पर धोखाधड़ी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Watcho App Download करवा हड़पे 44 हजार रूपए
---Advertisement---
44 thousand rupees stolen by Watcho App downloading

मोबाइल फोन में मूवी व वैब सीरिज देख रही थी कि उसने गुगल से watcho App Download सर्च कर कस्टमर केयर पर शिकायत करना उस समय महंगा पड़ गया जब watcho App customer care वालों ने फोन कर स्क्रिन ऑन करवाकर उनके बैंक खाते से धोखाधड़ी करके 44 हजार रूपए हड़प लिए। बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव गैबीपुर निवासी प्रांशु ने बताया कि मै प्राइवेट जॉब करता हूँ । दिनांक 12.03.2025 को मेरी बहन ने अपने मोबाइल मे मुवीज व बेवसिरीज देखने के लिए प्ले स्टोर मे जाकर Watcho App Download कर ली तथा 99 रुपये का subscription लिया था जो Watcho App subscription के बाद मेरी बहन ने अपने मोबाइल पर यह एप्प चला ली । इसके बाद जब उसने इस एप्प को मेरी माता चारु देवी के मोबाइल मे चलाने की कोशिस की तो वह नही चल रही थी जो मेरी बहन ने गुगल पर सर्च करके watcho एप्प के कस्टमर केयर की मैल आईडी hello@watcho.com निकाली तथा उस मैल आईडी पर मेरी माता की मैल आईडी kathuriacharu1@gmail.com से अपनी समस्या शेयर की तथा अपना मो0न0-दिया ।

थोड़ी देर बाद एक मो0न0-7070943191 से एक व्हटसएप्प कॉल, मेरी बहन के मो0न0- पर आई । जिसने अपने आप को watcho एप्प के कस्टमर केयर कर्मचारी बताया तथा बताया की आपने हमे मैल डाल रखी है जिसके संबध मे हमने आपको कॉल किया है । इसके बाद मेरी बहन ने उन्हे मेरी माता चारू देवी का मो0न0-9518298301 दिया तथा उनसे बात करने के लिए कहा । इसके बाद मो0न0-7070943191 से एक व्हटसएप्प कॉल, मेरी माता के मो0न0 पर आई । जिनसे मेरी माता ने अपनी समस्या शेयर की तो उन्होने मेरी माता को बताया की आपकी स्क्रिन पर तीन डोट आ रहे होगे उस पर क्लिक करो जिस पर मेरी माता ने उसके कहे अनुसार तीन डोट पर क्लिक किया तो स्क्रिन शेयर का ऑपशन आया जिस पर उसने क्लिक करने के लिए कहा ।

इसके बाद उसने कहा की हम आपको आपके रुपये रिफन्ड कर देगे आप दोबारा से नया subscription ले लेना । इसके बाद उसने रुपये रिफन्ड करने के लिए मेरी माता को पेटियम एप्प खोलने को कहा । इसके बाद उसने पेटियम मे अपनी युपीआई आई डी 019852@kbl भरवाई तथा कहा की आपको अपने पासवर्ड भरने के बाद एक कोड भरना होगा जो मेरी माता ने उनके कहे अनुसार मांगी गई डिटेल भर दी । इसके बाद उसने अमाउट के ऑपशन मे 44000 कोड़ भरने के लिए कहा जो मेरी माता ने उनके कहे अनुसार यह कोड़ भर दिया तथा इसके बाद उनके कहे अनुसार पे पर क्लिक किया तो मेरे माता के पेटियम से जुड़े मेरे पिता के HDFC Bank के खाता स0- 50100645891325 से 44000 रुपये कट गये । इसके बाद मेरी माता ने उनसे इस बारे शिकायत की तो उसने फोन काट दिया ।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading